सुल्तानपुर

नगर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, सात बाइक बरामद

होटल में ठाट-बाट से रुक कर बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफतार कर लिया.

सुल्तानपुरJan 21, 2018 / 09:46 pm

Abhishek Gupta

Bike Thieves

सुलतानपुर. होटल में ठाट-बाट से रुक कर बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफतार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक बरामद किए। फरार चार चोरों की गिरफतारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बल्दीराॅय सीओ कृष्णदेव सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सीओ नगर श्यामदेव की देखरेख में कोतवाल अजय सिंह ने टीम के साथ शहर के स्टेशन रोड पर कालिका होटल में छापा मारा। जहां पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के भुजौनिया निवासी सूरज तिवारी और कोतवाली देहात के ओदरा निवासी बुिद्धराम निषाद को गिरफतार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक बरामद किए।
बाइक चुराने के बाद बदल देते थे नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर-

सीओ ने बताया कि इस टीम के सदस्य आस पास के जनपद अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फैजाबाद, और इलाहाबाद में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस टीम के सदस्य शातिर किस्म के हैं। बाइक चुराने के बाद यह लोग नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदल देते हैं। उसके बाद यह लोग कबाड़ियों या गांववालों के हाथों कम दाम पर बेच देते हैं। जिस शहर में यह लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। वहां टीम के सदस्य पहले पहुंच कर होटल में रुक जाते हैं। मुकेश, राजबहादुर, अभिषेक और आकाश पाण्डेय फरार है। जिनकी गिरफतारी के लिए उनके गृह जनपद प्रतापगढ़ पुलिस टीम भेज दी गई है।
सीओ ने दी ये जानकारी-

सीओ ने बताया कि गिरफतार करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया गया है। गिरफ्तार चोरों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कुड़वार पुलिस ने भी पकड़ा साईकिल चोर कुड़वार थानाध्यक्ष नन्द तिवरी ने मुखबिर की सूचना पर बांसी निवासी शनि को गिरफतार कर लिया। जिसके निशानदेही पर चोरी की चार साइकिल बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक यह शातिर साईकिल चोर कई वारदात अंजाम दे चुका है।

Home / Sultanpur / नगर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, सात बाइक बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.