scriptWeather Report : सुलतानपुर में बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, अगले दो दिनों के ऐसा रहेगा जिले का मौसम | Sultanpur Rain Temprature and Weather Report | Patrika News

Weather Report : सुलतानपुर में बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, अगले दो दिनों के ऐसा रहेगा जिले का मौसम

locationसुल्तानपुरPublished: Aug 09, 2020 01:18:07 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Weather Report- सुलतानपुर में रिमझिम बारिश ने किसानों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान- धान की फसल के लिए बहुत उपयोगी है यह बारिश

Weather Report : सुलतानपुर में बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, अगले दो दिनों के ऐसा रहेगा जिले का मौसम

मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिनों तक बारिश (Barish) का अलर्ट जारी किया है।

सुलतानपुर. करीब सप्ताह भर से भीषण उमस भरी गर्मी झेल रहे जिले के लोगों को रिमझिम बारिश ने चिपचिपाती उमस से राहत दी है। शनिवार की शाम और रविवार की सुबह आसमान में छाये बादलों ने रिमझिम बारिश शुरू की तो लोगों के चेहरे खिल गए। कृषि विशेषज्ञ इस बारिश को फसलों के काफी लाभदायक बता रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिनों तक बारिश (Barish) का अलर्ट जारी किया है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त तक आसमान में यूं ही बादल छाये रहेंगे। जमकर बारिश भी होगी। जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, वायुमंडल में नमी अधिकतम 95 और न्यूनतम 92 प्रतिशत रही।
यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली गिरने से पहले खुद का ऐसे करें बचाव, होती हैं हजारों मौतें


धान की फसल के लिए बहुत उपयोगी है यह बारिश
जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार कहते हैं कि यह बारिश धान की फसलों के लिए तो रामबाण औषधि साबित होगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पौधरोपण किया है उनके लिए भी यह बारिश बहुत उपयोगी साबित होगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो