script

सुलतानपुर : तहसील भवन एवं तहसील कार्यालय लम्भुआ का निरीक्षण

locationसुल्तानपुरPublished: May 10, 2018 10:01:43 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उन्हांने निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष, वार्ड, कोल्डचेन कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

Sultanpur Inspection

Sultanpur Inspection

सुलतानपुर. सचिव व्यवसायिक शिक्षा उ.प्र. शासन /जनपद नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने अपने सुलतानपुर भ्रमण के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैंया, थाना कोतवाली देहात तथा तहसील भवन एवं तहसील कार्यालय लम्भुआ का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में समुचित सफाई का अभाव पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र समुचित सफाई के निर्देश दिए। उन्हांने निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष, वार्ड, कोल्डचेन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने समीक्षा में पाया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिमाह औसतन एक सौ डिलीवरी होती हैं। आज सात महिलाएं एडमिट थीं, जिनमें से तीन की डिलीवरी हो चुकी है तथा चार की डिलीवरी होनी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के कक्ष में अभिलेख सुव्यवस्थित ढ़ंग से न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष में भी एक मरीज भर्ती मिला, जिसका उपचार हो रहा था। सचिव ने परिसर में निष्प्रयोज्य पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कराने की कार्यवाही हेतु सीएमओ को निर्देशित किया।
सचिव ने तामीला कराने पर विशेष बल दिया-

सचिव ने अपने भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली देहात के कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय व मालखाना आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गार्द फाइल, त्योहार रजिस्टर, रजिस्टर नम्बर 04 तथा रजिस्टर नम्बर 08 एवं भूमि विवाद रजिस्टर का अवलोकन किया। इस थाना अन्तर्गत गुण्डा एक्ट के तहत् 11 लोगों पर कार्यवाही की गयी है तथा एक को जिला बदर किया गया है। सचिव ने तामीला कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में जो वाहन खडे़ हैं, उनके नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
निर्माणाधीन तहसील भवन का रिवाइज इस्टीमेट 698.08 लाख भेजा गया है-

सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने अपने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन तहसील भवन तथा तहसील कार्यालय लम्भुआ का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन तहसील भवन का रिवाइज इस्टीमेट 698.08 लाख भेजा गया है। अब तक भवन निर्माण पर कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा 340.26 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो