scriptअनियंत्रित सफारी कार गोमती नदी में जा गिरी, एक की मौत | Sultanpur Uncontrolled safari car Gomti River Fall One death | Patrika News

अनियंत्रित सफारी कार गोमती नदी में जा गिरी, एक की मौत

locationसुल्तानपुरPublished: Jul 07, 2020 11:54:45 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

सुलतानपुर में देर रात एक तेज रफ्तार सफारी कार रेलिंग तोड़कर गोमती नदी में जाकर गिर गई। जिसमें सवार तीन लोगों में से एक कर मौत हो गई और बाकी दो को बचा लिया गया है।

अनियंत्रित सफारी कार गोमती नदी में जा गिरी, एक की मौत

अनियंत्रित सफारी कार गोमती नदी में जा गिरी, एक की मौत

सुलतानपुर. सुलतानपुर में देर रात एक तेज रफ्तार सफारी कार रेलिंग तोड़कर गोमती नदी में जाकर गिर गई। जिसमें सवार तीन लोगों में से एक कर मौत हो गई और बाकी दो को बचा लिया गया है।
सोमवार रात 9:00 बजे गोमती नदी के पुल पर गाड़ी पहुंची ही थी कि सफारी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गोमती नदी में जा गिरी। राहगीरों के हल्ला मचाने पर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए। गोमती नदी से गोताखोर और पुलिस की मदद से शुभम दूबे व शिवम पाण्डेय को जिन्दा निकाल लिया गया। जब की कुलदीप पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय 24 वर्ष सुत बीरेन्द्र पाण्डेय पूरे राम प्रसाद पाण्डेय मजरे हेमनापुर को निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक सफारी गाड़ी नदी से नहीं निकल पाया था।
बल्दीराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमनापुर प्रधान साधना यादव की सफारी गाड़ी UP 44 AU5200 की सर्विसिंग करवाने शुभम दूबे सुत शीतला प्रसाद दूबे ग्राम दौलतपुर, शिवम पाण्डेय सुत पप्पू पाण्डेय ग्राम रामपुर और मोनू पाण्डेय सुत बीरेन्द्र पाण्डेय सुलतान पुर से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर वापस घर आ रहे थे। लगभग 9:00 बजे कुड़वार से आगे गोमती नदी के पुल पर गाड़ी पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी गोमती नदी में जा गिरी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो