पंचायत चुनाव पूरे जोश व दमखम के साथ लड़ेगी भाजपा : पाठक
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।

सुलतानपुर. यूपी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रभारी एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहाकि, भाजपा को स्थायी सत्ता तभी मिलेगी जब पंचायत चुनाव में भाजपा का कब्जा होगा। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं व सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बल पर पार्टी पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहरायेंगे। पार्टी पूरे जोश व दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। भाजपा प्रत्याशियों की जीत से हम विकास की गति को और तेजी से आगे ले जा सकते है।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया किख् प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक का जिले में पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने पयागीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष पाठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्या के पिता श्रीराम आर्या के निधनोपरांत लक्ष्मणपुर स्थित अवन्तिका पैराडाइज लान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल हुए और शोक संवेदना प्रकट की। तत्पश्चात पाठक पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा के बढैयावीर स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आगामी 1 दिसम्बर को उनके पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में अग्रिम बधाई दी।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी , निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, संजय सिंह त्रिलोकचंदी, विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी, एल.के. दूबे , रामदयाल शुक्ला, अशोक सिंह, महेश सिंह, अंकित अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Sultanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज