सुल्तानपुर

यूपी के बाजार में बिक रहा सरसों का नकली तेल, सुलतानपुर में 104 टिन बरामद, तीन गिरफ्तार

सुलतानपुर में कोतवाली नगर पुलिस व जिले की स्वाट टीम ने नकली सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

सुल्तानपुरMar 06, 2021 / 11:42 am

Mahendra Pratap

यूपी के बाजार में सरसों का नकली तेल, सुलतानपुर में 104 टिन बरामद, तीन गिरफ्तार

सुलतानपुर. यूपी के बाजार में अब नकली सरसों का तेल मिल रहा है। सतर्क हो जाएं। सुलतानपुर में कोतवाली नगर पुलिस व जिले की स्वाट टीम ने नकली सरसों का तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी रिजवान अहमद, जुल्फिकार निवासी छतौना व शिवम निवासी सरैया कोतवाली देहात के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस में 104 टीम नकली तेल ₹100000 रुपये नकद और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। वहीं दो अन्य आरोपी मनोज अग्रहरी व शैलेंद्र अग्रहरी निवासी गल्ला मंडी थाना कोतवाली नगर की तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है ।
गुड़ के शौकीनियों के लिए खुशखबरी, लखनऊ में आज से शुरू हो रहा है ‘गुड़ महोत्सव’

पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि, पिछले दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा और छतौना गांव के कुछ लोग विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर लगाकर नकली सरसों का तेल बनाने और बेचने का कार्य कर रहे हैं। सूचना को सही मानकर पुलिस ने तीनों लोगों को प्यारेपट्टी रोड से गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली नगर लाया गया है। जहां तीनों गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह पिछले काफी समय से किसान ट्रेडर्स के नाम से सोनबरसा छतौना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में तेल मिल लगाया है। जहां नकली तेल भरकर विभिन्न ब्रांडों के रैपर लगा दिए जाते हैं और उन्हें मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जाता रहा है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।

Home / Sultanpur / यूपी के बाजार में बिक रहा सरसों का नकली तेल, सुलतानपुर में 104 टिन बरामद, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.