script

अगले 48 घण्टों में होगी हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आएगी आंधी

locationसुल्तानपुरPublished: Mar 12, 2021 03:28:18 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

(Weather) मौसम ने बदला करवट, कल हो सकती है बारिश

 (Weather) मौसम ने बदला करवट, कल हो सकती है बारिश

(Weather) मौसम ने बदला करवट, कल हो सकती है बारिश

सुलतानपुर । (up weather forecast) मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है । पिछले चार दिनों से तेज धूप होने के साथ ही मई-जून महीने की तरह पड़ी गर्मी के बाद बृहस्पतिवार की शाम से मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छा गए । जिसके बाद रात करीब दो बजे हल्की बूंदाबांदी हुई ।(Weather) शुक्रवार सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। अब मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है । (Weather) मौसम में तेजी से बदलाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी करते हुए संभावना जताई है कि अगले 48 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में आसमान बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने के साथ तेज हवाओं के चलने के साथ ही कहीं कहीं आंधी आने की संभावना जताई है ।
(Weather) मौसम ने बदला करवट, कल हो सकती है बारिश
(Weather) जिले में पिछले 4 दिनों से कड़ी धूप के साथ ही मई और जून महीने की तरह पड़ी गर्मी के साथ मौसम ने बृहस्पतिवार शाम से ही एक बार फिर करवट बदली । बृहस्पतिवार की शाम से ही आसमान में बादल छाने लगे और रात करीब दो बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई ।(Weather) आज शुक्रवार सुबह से हवाओं का चलना लगभग बंद है । लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं । मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और मौसम में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है ।(Weather) अगले 48 घण्टों में तेज गरज के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र ब्रासिन के मौसम विज्ञानी डॉ मनोज के अनुसार 13 मार्च से मौसम करवट बदलेगा । (Weather) आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के साथ -साथ कहीं- कहीं आंधी आने की संभावना है ।

ट्रेंडिंग वीडियो