सुल्तानपुर

7 फरवरी से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, भूलकर भी एग्जाम सेंटर पर यह सामान न ले जाएं स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं

सुल्तानपुरJan 31, 2019 / 12:47 pm

Hariom Dwivedi

7 फरवरी से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, भूलकर भी एग्जाम सेंटर पर यह सामान न ले जाएं स्टूडेंट्स

सुलतानपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 123 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों को 05 जोन एवं 28 सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिले के 21 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर विशेष निगरानी व्यवस्था की गयी है। हाईस्कूल परीक्षा में 45496 छात्र/छात्राएं व इण्टरमीडिएट परीक्षा में 35580 छात्र/छात्राएं समेत कुल 81076 छात्र/छात्राएं भाग लेंगी। यूपी बोर्ड एग्जाम 07 फरवरी से शुरू होंगे। बोर्ड एग्जाम के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले जाना पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टमीडिएट परीक्षा 2019 के सफल संचालन हेतु समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों/अतिरिक्त वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों/सचल दल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम की अध्यक्षता में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी 07 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़े प्रबन्धों, नकल विहीन, सुचिता पूर्वक एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पादित करायी जाये।

नकल कराने वाले जाएंगे जेल
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में नकल करने अथवा नकल कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्रों के स्टाफ का परिचय पत्र भी जारी किया जाये तथा विषय विशेषज्ञ की ड्यूटी सम्बन्धित विषय परीक्षा के दिन कतई न लगायी जाये। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटो के सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रिर्पोट दें कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे वाइस रिकार्डर के साथ लगे है अथवा नहीं, केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देख ली जाय। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने की बात बताई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय ने कहा कि शासन के मंशानुरूप जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं नकल विहीन सुचता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विधि व्यवस्था बनाये हेतु प्रशासन पूर्ण कटिबद्ध है। आप सभी पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठ से परीक्षा सम्पन्न करायें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन सुचता पूर्ण, शान्ति पूर्वक निष्पक्ष होकर परीक्षा कराये जाने सम्बन्धी विभागीय दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने की अपेक्षा की।
 

Hindi News / Sultanpur / 7 फरवरी से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, भूलकर भी एग्जाम सेंटर पर यह सामान न ले जाएं स्टूडेंट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.