scriptपंचायत चुनाव : बीजेपी MLA के भाई सहित 23 बागी पार्टी से निष्कासित, प्राथमिक सदस्यता भी छिनी | UP Panchayat Chunav : BJP Expelled 23 rebels in sultanpur | Patrika News

पंचायत चुनाव : बीजेपी MLA के भाई सहित 23 बागी पार्टी से निष्कासित, प्राथमिक सदस्यता भी छिनी

locationसुल्तानपुरPublished: Apr 14, 2021 02:48:42 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– सुलतानपुर में बागियों पर भाजपा आलकमान की बड़ी कार्रवाई- 23 में 18 पार्टी के जिला पदाधिकारी और 5 थे सदस्य

BJP MLA Devmani Dwivedi

फोटो- सुलतानपुर की लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. भारतीय जनता पार्टी ने सुलतानपुर के 23 बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के भाई चिंतामणि द्विवेदी और मण्डल अध्यक्ष सतीश सिंह के भी नाम शामिल हैं। साथ ही इन सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की। पार्टी से जिन 23 को निष्कासित किया गया है, उनमें 18 पार्टी के जिला पदाधिकारी और 5 सदस्य थे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ, बागी प्रत्याशियों को लड़ाने वाले लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के भाई चिंतामणि द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष लोहरामऊ सतीश सिंह सहित 23 बागी कार्यकर्ताओं पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छह साल के लिए पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
…तो होगी सख्त कार्रवाई
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रचार करता पाया गया तो पार्टी उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। डॉ. वर्मा ने कहा जिला पंचायत में टारगेट- 35 को प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत से जुट जायें।
यह भी पढ़ें

बाबा साहेब किसके? राजनीतिक दलों में ‘अपना’ बताने की मची होड़



इन पर हुई कार्रवाई
पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किये जाने वाले कार्यकर्ताओं में वार्ड नं 3 में बागी उम्मीदवार को लड़ाने वाले पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम आसरे तिवारी, वार्ड नं 13 में कुलदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रीमा सिंह कार्यकर्ता, हरिशंकर शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, वार्ड 15 में देवी प्रसाद सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, वार्ड 18 पूर्व मंत्री जिया लाल त्यागी, वार्ड 27 सेक्टर संयोजक गुरूदीन यादव, वार्ड 28 बूथ अध्यक्ष विनीत तिवारी, वार्ड 29 सत्यनारायण पांडे पूर्व मं.अ. एवं अनिल मिश्रा कार्यकर्ता, वार्ड 30 राजेश दूबे मण्डल महामंत्री एवं रणविजय सिंह नि. जि.प. सदस्य, वार्ड 34 गिरीश श्रीवास्तव मण्डल महामंत्री, वार्ड 35 रामप्रकाश वर्मा, वार्ड 36 सतीश सिंह मण्डल अध्यक्ष लोहरामऊ, वार्ड 43 चिंतामणि द्विवेदी भाई विधायक देवमणि द्विवेदी एवं जयशंकर तिवारी, वार्ड 45 राघवेन्द्र प्रताप सिंह मण्डल महामंत्री अमरूपुर है।

ट्रेंडिंग वीडियो