UP Weather : मूसलाधार बारिश से मुस्कराए किसान, IMD Alert- अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश
UP Weather : मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अभी अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है
सुलतानपुर. इस साल मानसून की अच्छी शुरुआत फसलों को, विशेष रूप से धान की फसल को खूब रास आ रही है। पिछले दो दिनों से मानसून अपनी रंगत में है, जिससे धान की फसलें लहलहा उठी हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अभी अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घण्टों में आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे और कहीं तेज तो कहीं मुसलाधार बारिश होगी। जिले का अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
सुलतानपुर में मानसूनी मौसम एक बार फिर मेहरबान हुआ है। शुक्रवार से शुरू हुई धीमी बरसात शनिवार को भारी बारिश में बदल गई। यानी शनिवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई जो रात में भी बारिश का सिलसिला चलता रहा। इससे धान की मुरझाई फसलें खिल उठीं और तेज पुरवा हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। धान के खेतों में पर्याप्त पानी हो जाने से किसानों को धान की फसलों में पैदावार बढ़ जाने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि इस बरसात से फसलों को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा है। इस बारिश से धान की फसलों में लगने वाले रोगों से निजात मिलेगी। किसान उदयराज वर्मा का कहना है कि यह बरसात धान, उर्द, मूंग और अरहर की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
यह भी पढ़ें : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अब पाइए अपने शहर ( Sultanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज