सुल्तानपुर

Weather Update : सुबह हुई बारिश से मिली राहत, मौसम विभाग ने हफ्ते भर का जारी किया अलर्ट

Weather Forecast : मौसम विभाग के मौसम पर्वेक्षक डॉ. आरआर सिंह ने जिले समेत लखनऊ और प्रदेश के कई जिलों में सितम्बर में अगले एक सप्ताह तक मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है

सुल्तानपुरSep 08, 2020 / 07:08 pm

Hariom Dwivedi

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सुलतानपुर. Weather forecast . सोमवार शाम को शुरू हुई हल्की और तेज बारिश आज भी दिन भी जारी रही। मंगलवार की सुबह करीब दो घंटे की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। सूरज ढलने तक धूप-छांव जैसी स्थिति बनी रही, जिसके चलते पूरे दिन उमस भरी गर्मी होती रही। शाम को भी बादल छाये हैं। रात में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह लखनऊ और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने संभावना है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के मौसम पर्वेक्षक डॉ. आरआर सिंह ने जिले समेत लखनऊ और प्रदेश के कई जिलों में सितम्बर में अगले एक सप्ताह तक मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है।
अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार सुबह बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये। अरब सागर से चलने वाली तेज पछुआ हवाओं के कारण जिले के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.