scriptलक्जरी कार से 2 युवक कर रहे थे घिनौना कारोबार, ड्राइविंग सीट के नीचे छिपा रखा था अवैध सामान | 2 young man arrested with hemp with car | Patrika News

लक्जरी कार से 2 युवक कर रहे थे घिनौना कारोबार, ड्राइविंग सीट के नीचे छिपा रखा था अवैध सामान

locationसुरजपुरPublished: Feb 18, 2019 09:34:39 pm

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार धुलाई कराने आ रहे दो युवकों को धरदबोचा

2 hemp smuggler arrested

Hemp smuggler arrested with car

रामानुजनगर. रामानुजनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ३ किलो २५० ग्राम गांजा के साथ एसयूवी कार सवार दो आरोपी को धर दबोचा। आरोपी एक कार वॉश सेंटर में गाड़ी धुलवाने पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने गांजा ड्राइवर सीट के नीचे छिपाकर रखा था।

जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमनगर की तरफ से दो व्यक्ति एक एसयूूवी कार में गांजा रखे हैं तथा रामानुजनगर में धनंजय कार वॉश सेंटर में गाड़ी धुलवाने आ रहे हैं।
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार सवार प्रेमनगर निवासी 28 वर्षीय रविकांत सिंह पिता राय सिंह व 22 वर्षीय शिवप्रसाद विश्वकर्मा पिता घूरन राम को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी में ड्राइवर सीट व बगल सीट के नीचे पैकेट में छिपाकर रखा गया 3 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त कर लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जब्त गांजे की कीमत लगभग २६ हजार रुपए है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक भारद्वाज, एएसआइ रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती, महेंद्र सिंह, आरक्षक रामसागर साहू, अकरम मोहम्मद, फिरोज खान, संतोष ठाकुर, अमलेश कुमार, वेद राजवाड़े, रामासिंह टेकाम व दिनेश यादव शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो