कुत्ते ने दौड़ाया तो भागने लगीं 2 मासूम बहनें, कुएं में गिरकर एक की मौत, चौथी की थी छात्रा
सुरजपुरPublished: Sep 22, 2023 09:03:06 pm
Big incident: मदरसे से पढ़ाई कर लौटने के दौरान हुई हादसे का शिकार, झग्गर की मदद से रात में कुएं से निकाला गया मासूम बच्ची का शव, परिजनों में पसरा मातम
बिश्रामपुर. Big incident: चौथी कक्षा की एक छात्रा मदरसे से पढक़र गुरुवार की शाम अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी। इसी बीच कुत्ते ने उन्हें काटने दौड़ाया। यह देख डर से दोनों बहनें भागने लगीं। इसी बीच चौथी की छात्रा गांव के ही एक बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गई। कुएं में पानी भरा होने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। बहन ने घरवालों को ये खबर दी तो परिजनों के साथ छात्रा का शव निकालने पुलिस व स्थानीय लोगों की भीड़ कुएं के पास लगी रही। देर रात झग्गर की मदद से छात्रा का शव बाहर निकाला गया।