scriptजब सब गहरी नींद में होते थे तो जागते थेे ये 6 युवक, फिर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम | Bike thieves gang: Police arrested 6 bike thieves with 15 bike | Patrika News

जब सब गहरी नींद में होते थे तो जागते थेे ये 6 युवक, फिर ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

locationसुरजपुरPublished: Sep 25, 2022 08:20:18 pm

Bike thieves gang: आधी रात घुम-घुमकर सबके घरों की करते थे रेकी, घर के बरामदे या बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोडक़र (Break lock) करते थे चोरी, चोरी की 15 नग बाइक के साथ गिरोह के ६ आरोपी गिरफ्तार

Bike thieves gang

Bike thieves gang arrested with 15 bike

सूरजपुर. Bike thieves gang: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की 15 नग बाइक बरामद की गई है। 18 सितंबर को सूरजपुर निवासी मुस्तैशन बहना ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को उसकी एचएच डिलक्स बाइक किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सूरजपुर को बाइक चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने एक टीम बनाकर बाइक चोर की पतासाजी के लिए सूचना तंत्र को एक्टिव करते हुए गंभीरतापूर्वक पतासाजी करने लगाया।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास बाइक बिक्री करने के लिए ग्राहक की खोज कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर बाइक सहित राजा सोनवानी उर्फ सोनू पिता नरेश उम्र 19 वर्ष निवासी तुरियापारा मानपुर, त्रयम्बक भास्कर पिता महिपाल उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरा थाना पटना जिला कोरिया व राकेश सोनवानी पिता बच्चालाल उम्र 19 वर्ष निवासी खुटरापारा सोनहत जिला कोरिया को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों साहू गली में किराए का मकान लेकर रहते हैं। मानपुर से चोरी की गई स्पलेण्डर बाइक पर तीनों बैठकर महगंवा गए और वहीं के एक घर के सामने खड़ी एचएच बाइक चोरी किए, फिर उसे किराए के मकान में लाकर रख दिए।
कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि इस वर्ष सूरजपुर से 09, अम्बिकापुर से 05 व पटना जिला कोरिया से 01 नग बाइक को विभिन्न स्थानों से चोरी किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई 15 बाइक को आपस में बांट लिए। वहीं चोरी की बाइक ग्राम डुमरिया थाना पटना निवासी उमेश सोनवानी,
ग्राम पडि़ता बचरापोड़ी थाना खडग़वां जिला कोरिया निवासी विनोद उर्फ बबलू एवं 1 विधि से संघर्षरत् बालक को बिक्री कर दिए। पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा इन तीनों को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक बरामद कर सभी को गिरफ्तार किया गया।

शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत, शराब पीकर दोनों बैठे थे पटरी पर


वारदात का ऐसा था तरीका
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजा, त्रयम्बक व राकेश ने बताया कि तीनों भोर में 3 बजे घुम-घुमकर घर के बाहर खड़ी मोटर सायकलों का पहले रेकी करते थे और जिन बाइकों में हैंडल लॉक नहीं लगा रहता था उसे पहले चोरी करते थे। जिन बाइक में हैण्डल लॉक रहता था, उसके लॉक को तोड़ते थे। फिर बाइक की तार के स्वीच को डायरेक्ट कर चालू कर चोरी कर लेते थे।

नंबर प्लेट बदल देते थे
आरोपियों ने पटना, सूरजपुर व अम्बिकापुर के विभिन्न स्थानों से टीवीएस अपाचे 2 नग, हीरो एचएफ डिलक्स 6 नग, होण्डा पैशन प्रो 02 नग, होण्डा साइन 01 नग, बजाज प्लेटिना 1 नग, बजाज 220 पल्सर 1 नग, बजाज 150 सीसी पल्सर 1 नग एवं बजाज सीटी 100-01 नग चोरी की थी।
इन चोरों द्वारा बड़ी चालाकी से बाइकों के मूल नंबर प्लेट को बदलकर नकली नंबर प्लेट लगा दिया जाता था। साथ ही कुछ बाइकों के चेचिस नंबरों से भी छेड़छाड़ कर खरीदार को बिक्री किया था।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, इसित बेहरा, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे। इस कार्रवाई पर एसपी रामकृष्ण साहू ने कोतवाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो