script

पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़कर भाग निकले 9 तस्कर, तलाशी में सीट पर मिला देशी कट्टा और 23…

locationसुरजपुरPublished: Jun 09, 2021 11:49:56 pm

Cattle smuggling: ट्रक में 23 नग भरे थे मवेशी (Cattle), सभी मवेशियों को ले जाया जा रहा था बूचडख़ाना (Slaughterhouse), पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Surajpur police

Police seized Cattles load truck and katta

सूरजपुर/रामानुजनगर. रामानुजनगर पुलिस ने बूचडख़ाना (Slaughterhouse) जा रहे 23 मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है। वहीं 9 तस्कर व अन्य आरोपी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो सीट के नीचे एक देशी कट्टा मिला है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की खोजबीन जारी है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ग्राम सूरता बाजारपारा के पास मवेशी तस्कर अजीमुद्दीन पिता आबिद, नजीमुद्दीन पिता आबिद, शमशाद उर्फ नान्हू पिता साजिद, दिलसाद पिता साजिद, आरिफ पिता साजिद, साजिद पिता सरबत अली, अंसार पिता आबिद खान समेत 9 लोग ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 1345 में मवेशियों को लोड कर बूचडख़ाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

झारखंड के बूचडख़ाना में ले जाए जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, एक फरार

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को दी गई। इस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीओपी प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ग्राम सूरता बाजारपारा पहुंची।

पुलिस वाहन को देखकर कर उक्त ट्रक क्रमांक का चालक डवरा बलरामपुर निवासी सलामुद्दीन अंसारी पिता ईदु अंसारी, ग्राम सूरता निवासी अजीमुद्दीन पिता आबिद, नजीमुद्दीन पिता आबिद, शमशाद उर्फ नान्हू पिता साजिद, दिलशाद पिता साजिद, आरिफ पिता साजिद, साजिद पिता सरबत अली,
अंसार पिता आबिद खान, वाहन स्वामी मोमिनपुरा अंबिकापुर निवासी इकबाल कुरैशी व अन्य आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने 23 नग मवेशी लोड ट्रक को जब्त कर लिया।

पुलिस की वर्दी, रिवाल्वर-कट्टा और चाकू लेकर निकला था युवकों का गिरोह, वाहन चालकों की पिटाई कर लूटे रुपए, ऐसे पकड़े गए


ट्रक की तलाशी में मिला देशी कट्टा
पुलिस को ट्रक की तलाशी में ड्राइवर सीट के नीचे एक देशी कट्टा भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण की अधिनियम 2004 की धारा 6 एवं 10, पशु कू्ररता निवारण अधिनियम व आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में निरीक्षक विपिन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव, माधव सिंह, रंजीत सोनवानी, अश्विनी पाण्डेय, फिरोज खान, महेन्द्र सिंह, दीपक यादव, अनुज यादव, रामसागर साहू, धनंजय साहू, तेरेसा तिग्गा सकिय रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो