scriptCoal smuggling: Coal smuggling to changed truck number plate, 2 arrest | ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर लाखों रुपए की कोयले की हेराफेरी, फिर गायब कर दिया गया था ट्रक, 2 गिरफ्तार | Patrika News

ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर लाखों रुपए की कोयले की हेराफेरी, फिर गायब कर दिया गया था ट्रक, 2 गिरफ्तार

locationसुरजपुरPublished: Feb 20, 2023 08:05:35 pm

Coal smuggling: कोल खदान (Coal mine) से कोयला लेकर जाना था रायगढ़, लेकिन अंबिकापुर के कोयले के अवैध कारोबारी के कहने पर ट्रक ड्राइवर ने नंबर प्लेट बदलकर ईंट भट्ठा में खपा दिया था कोयला

coal smuggling
Coal smugglers arrested
सूरजपुर. Coal smuggling: फर्जी तरीके से ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर कोयले की हेराफेरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 9 सितंबर 2022 को ग्राम गेतरा निवासी अहिबरन सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डीओ के आधार पर खदानों से कोयला का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है। 6 जुलाई 2022 को ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 के अज्ञात चालक द्वारा गायत्री खदान से उक्त ट्रक में 27 टन कोयला लोड करके गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ ले जाने हेतु निकला था। लेकिन गंतव्य स्थान अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ नहीं पहुंचा, काफी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक चालक व कोयले का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.