scriptधान खरीदी केंद्र पहुंचे कलक्टर ने पटवारियों से ये कहा, इन 34 राइस मिलरों को इस वजह से नोटिस की जारी | Collector gave notice to 34 rice millers | Patrika News

धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलक्टर ने पटवारियों से ये कहा, इन 34 राइस मिलरों को इस वजह से नोटिस की जारी

locationसुरजपुरPublished: Jan 09, 2019 08:55:57 pm

गणेशपुर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर दो दिन के अंदर सभी किसानों का भौतिक सत्यापन करने के दिए निर्देश

Collector

Collector inspection

सूरजपुर. कलक्टर केसी देवसेनापति ने बुधवार को धान खरीदी केन्द्र गणेशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवक टोकन के विरूद्ध बहुत कम किसानों की उपस्थिति को देखकर कलक्टर ने किसानों के घर तक जाकर 2 दिन में सभी 23 किसानों का सत्यापन पूर्ण कर प्रतिवेदन देने उपार्जन केन्द्र में नामांकित अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही इस स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों के टोकन के आधार पर भौतिक सत्यापन करने अधिकारियों व पटवारियों को निर्देशित किया।


कलक्टर देवसेनापति ने उपार्जन केन्द्रों में अधिक स्टॉक को देखते हुए जिला विपणन अधिकारी को जल्द से जल्द उठाव करने निर्देशित किया तथा धान उठाव एवं 20 प्रतिशत से कम मिलिंग क्षमता का उपयोग करने वाले मिलर्स शिवम फूड प्रोडक्ट, महादेवी राइस मिल, जय हनुमान पेडी प्रोडक्ट, जेडी राइस मिल, आदि शक्ति राइस मिल, महामाया राइस मिल व ओम राइस प्रोडक्ट को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिए।
इसके साथ ही पिछले वर्षों की तुलना में कम बैंक गारंटी जमा करने वाले मिलर्स आदिशक्ति राइस मिल, अमन एग्रो इंडस्ट्रीज, अमन लोर एण्ड राइस मिल, अम्बालिका फूड्स, जय हनमान प्राइवेट लिमिटेड, जय हनुमान पैडी प्रोडक्ट, जिंदल एग्रो प्रोडक्ट युनिट 1 एवं 2, जिंदल फूड प्रोडक्ट, कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट, महोदवी राइस मिल,
महामाया राइस मिल, महामाया राइस प्रोडक्ट, मंगलम राइस प्रोडक्ट, मनोकामना राइस प्रोडक्ट, मित्तल कोल्ड स्टोर एग्रो प्रोडक्ट, मित्तल राइस मिल, जय बालाजी पेडी प्रोडक्ट, श्री जगदम्बा राइस मिल, विकास इंडस्ट्रीज,

ओम राइस प्रोडक्ट, पवन ऑयल एण्ड राइस मिल, साकेत प्रोडक्ट एण्ड रोलिंग मिल प्रा.लि., संदीप एग्रो प्रोडक्ट, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री गणपति राइस मिल, श्याम श्री एग्रो, विशाल एग्रो प्रोडक्ट को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो