scriptCrime news: Madarsa girl student dead body found hanging in hostel | मदरसे में पढऩे वाली छात्रा की हॉस्टल में फांसी पर लटकी मिली लाश, पिता बोला- मारकर लटकाया, करते थे प्रताडि़त | Patrika News

मदरसे में पढऩे वाली छात्रा की हॉस्टल में फांसी पर लटकी मिली लाश, पिता बोला- मारकर लटकाया, करते थे प्रताडि़त

locationसुरजपुरPublished: Sep 26, 2022 08:07:38 pm

Crime news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी 8वीं कक्षा में पढऩे वाली 14 वर्षीय छात्रा की मौत से क्षुब्ध परिजनों ने हॉस्टल (Madarsa hostel) में मचाया हंगामा, सहेलियों ने कमरे में शव देखकर प्रबंधन को दी सूचना, पिता का कहना कि एक दिन पहले ही बेटी से हुई थी बात, वह ऐसा कर ही नहीं सकती

Crime news
Madarsa hostel
सूरजपुर. Crime News: सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भवराही के मदरसे में पढऩे वाली एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली है। छात्रा मध्यप्रदेश के सिंगरौली की निवासी थी। घटना की सूचना पर हॉस्टल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई थी। परिजनों ने हत्या कर उनकी बेटी को फांसी पर लटकाने (Killed and hang) का आरोप लगाया है। सोमवार की सुबह हॉस्टल में कक्षा आठवीं की छात्रा मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम गोभा निवासी 14 वर्षीय सुहाना फातिमा का शव उसकी सहेलियों ने फांसी पर लटके देखा और इसकी सूचना प्रबंधन को दी। उसका शव कमरे में पंखे में दुपट्टा के सहारे लटका हुआ था। इस घटना से स्कूल में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना पर मृतका के पिता व परिजन मौके पर पहुंचे व हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.