scriptकोरोना से जिंदगी की जंग हार गए डॉक्टर, पिछले महीने मां की भी संक्रमण से हुई थी मौत | Doctor death from Corona: Doctor Shaibal Sarkar death from corona | Patrika News

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए डॉक्टर, पिछले महीने मां की भी संक्रमण से हुई थी मौत

locationसुरजपुरPublished: May 18, 2021 09:31:36 pm

Doctor death from corona: एसईसीएल भटगांव व विश्रामपुर के चिकित्सक-स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि, लगातार गिरता जा रहा था ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level), अपोलो बिलासपुर (Apolo Bilaspur) में तोड़ा दम

Dr. Shaibal Sarkar Death from corona

Dr. Shaibal Sarkar

दतिमा मोड़. भटगांव एसईसीएल के क्षेत्रीय चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक 53 वर्षीय डॉ. शैबल सरकार (Doctor death from corona) कोरोना से लंबे संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गए। वह अप्रैल में कोरोना संक्रमित हो गए। इसके पश्चात होम आइसोलेट होकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दवा का सेवन कर रहे थे।
इसी बीच उनके आक्सीजन लेवल (Oxygen level) में गिरावट आने उपरांत सीटी स्कैन कराया गया, इसमें किसी प्रकार का संक्रमण देखने को नहीं मिला। इसके बावजूद उनका आक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। इसे देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर में 2 मई को दाखिल कराया।
यहां लंबे उपचार के बाद वह स्वस्थ हो रहे थे, लेकिन सोमवार को अचानक उन्हें कोविड कार्डियक अरेस्ट होने के कारण लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया, इसके कुछ देर बाद रात लगभग 8.20 बजे उनका निधन हो गया।

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर समेत 4 की मौत, डॉक्टर ने जोगी कांग्रेस से लड़ा था विस चुनाव, अभी थे भाजपा सांसद के प्रतिनिधि


गौरतलब है कि डॉ. एस सरकार रांची झारखंड के मूल निवासी थे। वे विश्रामपुर व भटगांव एसईसीएल अस्पताल में लंबे समय से सेवा दे रहे थे। बीते माह अप्रैल में उनकी माता का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। डॉ. सरकार ने विश्रामपुर केन्द्रीय चिकित्सालय में लगभग 15 वर्ष तक सेवा दी, तत्पश्चात उनका स्थानातरण क्षेत्रीय चिकित्सालय भटगांव हो गया था।
Doctor tributed
IMAGE CREDIT: SECL doctor death
यहां वे लगभग 7 साल से सेवा दे रहे थे। उनकी कार्यकुशलता के कारण उनके पास विश्रामपुर, सूरजपुर, अम्बिकापुर सहित स्थानीय लोग भी अपना उपचार कराने आते थे।

डॉ. शैबल सरकार का अंतिम संस्कार बिलासपुर स्थित स्थानीय मुक्तिधाम मे किया गया। मुखाग्नि पत्नी डॉ. महाश्वेता मलिक ने दी। उनके अंतिम संस्कार में भटगांव व विश्रामपुर से डॉ. आरके सिंह, अरूण सुदेवन, राजेश कुमार, मधुसूदन डे, सुखेन राय, तापेश त्रिवेदी बिलासपुर पहुंचकर शामिल हुए।

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


चिकित्सकीय सेवा के प्रति समर्पण रखा जाएगा याद
उनके निधन पर भटगांव एसईसीएल (SECL Bhatgaon) के जीएम एसएम झा एवं क्षेत्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉ. यूएस बैठा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। डॉ. आरके सिंह ने कहा कि चिकित्सकीय सेवा के प्रति उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। यह कोयलांचल जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।
मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे उनके बीच कार्य करने का मौका मिला। वहीं डॉ. सरकार के निधन पर केन्द्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर व क्षेत्रीय चिकित्सालय भटगांव ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान चिकित्सकों व स्टाफ ने कहा कि यह कोयलांचल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो