script

बंद कोल खदान की पोखरी में दोस्तों के साथ नहा रहे बालक की डूबकर मौत, 20 घंटे बाद मिला शव

locationसुरजपुरPublished: May 12, 2021 12:57:31 pm

Drowned: नगर सेना की रेस्क्यू टीम (Resque Team( ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर, परिजनों में पसरा मातम (Sorrow)

Child drowned in pond

Drowned

दतिमा मोड़. विश्रामपुर एसईसीएल (Bishrampur SECL) की बंद खदान की पोखरी में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ 12 वर्षीय एक बालक नहाने गया था। इसी दौरान वह अचानक गहराई की ओर चला गया और डूब (Drowned) गया। दोस्तों ने इसकी सूचना उसके घर में दी।
पुलिस की सूचना पर बाढ़ बचाओ की टीम बुधवार की सुबह पोखरी में रेस्क्यू करने उतरी और काफी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद शव को निकाला। बालक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >

बुजुर्ग ने देखा कि बांध में डूब रहा है नहाने उतरा युवक, जब तक लोग आए सब हो गया था खत्म, तीसरे दिन मिली लाश


20 घंटे बाद मिला शव
बुधवार की सुबह नगर सेना की बाढ़ बचाओ टीम मेजर बिरबल गुप्ता के निर्देशन में पोखरी में सुबह 6 बजे पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया गया।
रेस्क्यू टीम में मोहरलाल राजवाड़े, संजय साहू, धनसाय नेताम व तुलेश्वर सिंह शामिल थे। टीम ने शव को बिश्रामपुर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। बालक की मौत (Child death) से उसके परिजन सदमे में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो