मंत्री अमरजीत ने कलक्टर-एसपी और सीईओ के साथ खेला कैरम, कहा- पुलिस का काम भाग-दौड़ से भरा
Food Minister: जिला पुलिस कार्यालय (District Police office) में नवनिर्मित रिक्रिएशन कक्ष (Recreation room) का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया शुभारंभ

सूरजपुर. जिला पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित पुलिस रिक्रिएशन कक्ष का शुक्रवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister) ने शुभारंभ किया। उन्होंने कलक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, सीईओ आकाश छिकारा, संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय के साथ पूजा-अर्चना कर फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर रिक्रिएशन कक्ष (Recreation room) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा किपुलिस का कार्य काफी भाग-दौड़ भरा होता है, वे निरंतर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लगे रहते हंै। ऐसे में उन्हें रिफ्रेश व तनाव से मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अच्छी पहल करते हुए रिक्रिएशन कक्ष का निर्माण कराया है।
पुलिस कार्यालय के रिक्रिएशन कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने, मनोरंजन के लिए टीवी, खेल एक्टिविटी हेतु कैरम सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है।
शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत को एसपी राजेश कुकरेजा ने इस कक्ष एवं व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। इसके उपरान्त खाद्य मंत्री, कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने कैरम खेल का आनंद उठाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीओपी पीएस महिलाने, एसडीओपी प्रकाश सोनी, मंजूलता बाज, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, अपर कलक्टर एमएस मोटवानी, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र चौधरी, एसडीओ हर्षित साहू, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो,
थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, दशरथ पैंकरा, संजय सिंह, पंकज नेमा, महेश पैंकरा, सुलेमान लकड़ा, आनंद पैंकरा, सुनील सिंह, जेएन साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Surajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज