scriptकोरोना महामारी और फीस की मारामारी के बीच यह कॉलेज छात्राओं को सालभर कराएगा नि:शुल्क पढ़ाई | Free Education: This college will provide free education to girls | Patrika News

कोरोना महामारी और फीस की मारामारी के बीच यह कॉलेज छात्राओं को सालभर कराएगा नि:शुल्क पढ़ाई

locationसुरजपुरPublished: Aug 12, 2020 10:17:04 pm

Free Education: महाविद्यालय के संचालक ने दी जानकारी, कहा- कॉलेज में पंजीयन प्रारंभ है, कॉलेज सिर्फ पंजीयन शुल्क व परीक्षा शुल्क ही लेगा

कोरोना महामारी और फीस की मारामारी के बीच यह कॉलेज छात्राओं को सालभर कराएगा नि:शुल्क पढ़ाई

Demo pic

बिश्रामपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में स्थित वीणा कन्या महाविद्यालय इस वर्ष सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स की शिक्षा नि:शुल्क (Free Education) प्रदान करेगा।

वीणा कन्या महाविद्यालय ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राओं को इस वर्ष पूर्णत: निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। सिर्फ पंजीयन शुल्क व परीक्षा शुल्क ही छात्राओं को देना पड़ेगा।

वीणा कन्या महाविद्यालय के संचालक विजयराज अग्रवाल ने बताया कि कोविड 19 के कारण कई लोगों के रोजगार समाप्त हो गये हैं। कई लोग के आमदनी के सभी स्रोत बंद हो गये हैं। लोगो के लिये जीवनयापन अत्यंत कठिन हो गया है, विषम परिस्थिति में वे अपने बच्चों को फीस देकर पढ़ाने में असमर्थ हो गये है।
आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे अभिभावकों को सहयोग प्रदान करने एवं बालिकाओं की महाविद्यालयीन शिक्षा न रुके, इसलिये प्रबंधन ने वीणा कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली समस्त छात्राओं से कॉलेज फीस नही लेने का निर्णय लेते हुए पूर्णत: निशुल्क (Free Education) रखने का निश्चय किया है।
छात्राओं को केवल यूनिवर्सिटी में जमा होने वाला पंजीयन शुल्क एवं परीक्षा फीस इत्यादि का भुगतान करना होगा। विजयराज अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति पहले भी निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के सहायतार्थ कई योजनाओं का संचालन करती रही है, जिसके तहत् उन्हें शुल्क में छूट एवं पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा (Free Education) दी गई है।
इस वर्ष की सामाजिक व आर्थिक परिस्थितियां पहले से एकदम विपरीत है। महाविद्यालय की नि:शुल्क शिक्षा योजना जो इस वर्ष के लिये संचालित की गई है, निश्चित रूप से इसका लाभ 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को मिल सकेगा।

कॉलेज में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
विजयराज अग्रवाल ने बताया कि वीणा कन्या महाविद्यालय में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। रजिस्ट्रेशन कुछ सीमित दिनों के लिये ही है और महाविद्यालय में बीए, बी कॉम, डीसीए, बीसीए एवं पीजीडीसीए कोर्स में सीट भी सीमित है। ऐसी स्थिति में पहले आने वाली छात्राओं को ही नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिल सकेगा, सीट भर जाने एवं पंजीयन अवधि समाप्त हो जाने पर प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो