scriptHusband murdered wife to cut his throat, also attacked on brother | मां ने झगड़ते देख डांटा तो घर के भीतर ले जाकर पत्नी का काट दिया गला, भागते समय भाई पर भी किया हमला | Patrika News

मां ने झगड़ते देख डांटा तो घर के भीतर ले जाकर पत्नी का काट दिया गला, भागते समय भाई पर भी किया हमला

locationसुरजपुरPublished: Jan 31, 2023 08:31:42 pm

Wife murder: मां कमरे में पहुंची तो बहू की पड़ी थी खून से लथपथ लाश, आरोपी की मां ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी को सूचना के चंद घंटे बाद ही कर लिया गिरफ्तार, गंभीर रूप से घायल भाई को अस्पताल में कराया गया भर्ती

wife_murder.jpg
जयनगर. Wife murder: ग्राम पंचायत करवां मांझापारा में सोमवार की रात एक युवक ने घरेलू विवाद पर पत्नी की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या कर भागने के दौरान जब उसका भाई पकडऩे लगा तो उसपर भी टांगी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट आरोपी की मां ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने वारदात के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.