script

2 सगे भाई लंबे समय से इस गंदे धंधे में थे लिप्त, पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चला रहे थे कारोबार, गए जेल

locationसुरजपुरPublished: Oct 13, 2020 02:53:22 pm

Illegal business: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दोनों भाइयों को घेराबंदी कर पकड़ा, दोनों के पास से 1 लाख 32 हजार की अवैध नशीली दवाइयां (Illegal drugs) व इंजेक्शन जब्त

2 सगे भाई लंबे समय से इस गंदे धंधे में थे लिप्त, पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चला रहे थे कारोबार, गए जेल

2 brothers arrested with illegal drugs

सूरजपुर. आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) व एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले में पुलिस द्वारा नशीली दवाइयों, अवैध शराब-गांजे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के खडग़वां पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 लाख 32 हजार 5 सौ रुपए का नशीली दवाइयां जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई की।


सोमवार को चौकी प्रभारी खडग़वां को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपुर जिले के ग्राम नरेशपुर निवासी सगे भाई दीपक तिवारी व शशिकांत तिवारी ग्राम नरेशपुर से ग्राम बोझा के रास्ते बाइक से खडग़वां की ओर नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, टेबलेट की बिक्री करने आने वाले हंै।
इस पर चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ खडग़वां गुडरूडांड तिराहा पहुंचकर घेराबंदी की। इसके कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक बाइक क्रमांक सीजी 15 डीसी 0881 में सवार दो लोग आते दिख, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर दीपक तिवारी उम्र 37 वर्ष तथा शशिकांत तिवारी उम्र 24 वर्ष की तलाशी लिए जाने पर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं (Illegal drugs) मिली, जिन्हें जब्त किया गया।


1 लाख 32 हजार है कीमत
आरोपी दीपक तिवारी से एविल इजेक्शन 69 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 145 नग, लोरी इंजेक्शन 45 नग कुल 259 नग इंजेक्शन तथा स्पास्मो प्रॉक्सीवान प्लस कैप्सूल 06 पत्ता जिसमें कुल 144 नग कैप्सूल, शशिकांत तिवारी से एल्प्राजोलम टेबलेट 10 पत्ता कुल 600 नग टेबलेट मिला।
पुलिस द्वारा परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया। इन सभी दवाइयों का बाजार मूल्य करीब 1 लाख 32 हजार 5 सौ रुपए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट (NDPS act) के धारा 21, सी के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खडग़वां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, विशाल मिश्रा, माणिकचंद, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, श्याम सिंह, दीपक सिंह, शैलेष सिंह व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।


लंबे समय से अवैध कारोबार
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक तिवारी वर्ष 2015 से लगातार नशीली दवाइयां, इंजेक्शन अवैध रूप से बिक्री करने का कार्य करते आ रहा है। उसके विरुद्ध थाना सूरजपुर एवं झिलमिली में एनडीपीएस एक्ट के कुल 4 मामले दर्ज हैं तथा थाना सूरजपुर के मामले में न्यायालय द्वारा उसे 5 वर्ष का सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो