scriptमानपुर जंगल में लगी भयंकर आग, समय रहते कैंप में तैनात ITBP जवानों ने पाया काबू नहीं तो जल जाता सबकुछ | ITBP jawans extinguished the fierce fire in Manpur forest | Patrika News

मानपुर जंगल में लगी भयंकर आग, समय रहते कैंप में तैनात ITBP जवानों ने पाया काबू नहीं तो जल जाता सबकुछ

locationसुरजपुरPublished: Mar 07, 2021 06:29:24 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

खैरागढ़ वन मंडल के करेलागढ़ के जंगल में आग लगने के बाद अब राजनांदगांव वन मंडल के मानपुर क्षेत्र के बसेली के जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है।

मानपुर जंगल में लगी भयंकर आग, समय रहते कैंप में तैनात ITBP जवानों ने पाया काबू नहीं तो जल जाता सबकुछ

मानपुर जंगल में लगी भयंकर आग, समय रहते कैंप में तैनात ITBP जवानों ने पाया काबू नहीं तो जल जाता सबकुछ

राजनांदगांव. गर्मी बढऩे के साथ ही जंगल में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। खैरागढ़ वन मंडल के करेलागढ़ के जंगल में आग लगने के बाद अब राजनांदगांव वन मंडल के मानपुर क्षेत्र के बसेली के जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि इस आग को ITBP के जवानों ने बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली और बडी़ आगजनी की घटना टल गई। जानकारी के अनुसार मानपुर क्षेत्र के बसेली गांव में आईटीबीपी कैम्प के पीछे जंगल में आग लग गई थी। आगजनी का पता चलते ही सामरिक मुख्यालय मानपुर के अंतर्गत बसेली कैंप में तैनात आइटीबीपी जवानों द्वारा तत्परता के साथ इसे बुझाया गया। आईटीबीपी के अनुसार रविवार दोपहर में तेज गर्मी की वजह से आग लगी थी और यह काफी बड़े इलाके को घेर सकती थी जिससे जंगल में कई पेड़ पौधों को नुकसान हो सकता था और पशु पक्षी भी उसके चपेट में आ सकते थे।
मानपुर जंगल में लगी भयंकर आग, समय रहते कैंप में तैनात ITBP जवानों ने पाया काबू नहीं तो जल जाता सबकुछ
वन अमला भी पहुंचा मौके पर
मानपुर के अंदरूनी इलाके बसेली के जंगल में लगी आग को आईटीबीपी के जवानों की कड़ी मेहनत से बुझा लिया गया है। बसेली स्थित कैंप में तैनात जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए आग को बुझाया। आईटीबीपी की ओर से वन विभाग को इसकी सूचना भी दी गई। वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और आग लगने के कारण का पता लगा रही है। इससे पहले खैरागढ़ वन मंडल अंतर्गत करेलागढ़ की पहाड़ी में आ लगी थी, जिसे बुझाने काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
मार्च के महीने में मई जैसी गर्मी
इस साल ठंड फरवरी से ही गायब हो गया है। मार्च के महीने में मई जैसी चिलचिलाने वाली गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी कहा कि इस बार गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। जिसकी शुरूआत अभी से हो गई है। रोजाना दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के करीब जा रहा है। यही कारण है कि तापमान बढऩे के साथ सूखे जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो