scriptग्राम पंचायत की 38 हजार 750 वर्गफुट भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित, मिली बड़ी सफलता | Land transfer: 38750 square feet land transfered to Nagar panchayat | Patrika News

ग्राम पंचायत की 38 हजार 750 वर्गफुट भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित, मिली बड़ी सफलता

locationसुरजपुरPublished: Mar 12, 2021 04:02:56 pm

Land Transfer: नगर पंचायत के पास निजी भूमि (Private land) के नाम पर कुछ नहीं था, नगर पंचायत का 80 प्रतिशत क्षेत्र एसईसीएल (SECL) की लीज होल्ड की है भूमि

ग्राम पंचायत की 38 हजार 750 वर्गफुट भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित, मिली बड़ी सफलता

Bishrampur Nagar Panchayat

विश्रामपुर. काफी मशक्कत एवं प्रयासों के बाद आखिरकार सूरजपुर जिले के नगर पंचायत विश्रामपुर को बड़ी सफलता मिली है। 38 हजार 750 वर्गफुट भूमि ग्राम पंचायत सतपता से विश्रामपुर नगर पंचायत को हस्तांतरित (Land transfer) कर दी गई है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत (Nagar Panchayat) विश्रामपुर का गठन वर्ष 2003 को किया गया था परंतु नगर पंचायत के पास अपनी निजी भूमि के नाम पर कुछ भी नहीं था। चूंकि 80 प्रतिशत क्षेत्र एसईसीएल की लीज होल्ड भूमि है, वहीं 20 प्रतिशत भूमि भी नजदीकी ग्राम पंचायत क्षेत्रों की थी।
इस वजह से नगर पंचायत विश्रामपुर को निर्माण कार्यों से लेकर अन्य कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी कड़ी में बस स्टैंड, शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण किया गया था परंतु भूमि ग्राम पंचायत सतपता की होने की वजह से निर्माण कार्य, निर्माण कार्य की स्वीकृति सहित राजस्व वसूली के कार्यों मे काफी अड़चनों का सामना करना पड़ता था।
इसे लेकर विश्रामपुर नगर पंचायत (Nagar Panchayat Bishrampur) द्वारा उक्त क्षेत्र को अपने नाम पर हस्तांतरण करने का प्रस्ताव सूरजपुर कलक्टर के समक्ष रखा गया था।

इसके बाद आखिरकार सूरजपुर कलक्टर रणबीर शर्मा द्वारा विश्रामपुर बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं हाट बाजार क्षेत्र की कुल 38 हजार 750 वर्गफुट भूमि विश्रामपुर नगर पंचायत (Nagar Panchayat) के नाम हस्तांतरित कर दी गई है। इस हस्तांतरण उपरांत नगर पंचायत विश्रामपुर अपने स्वामित्व की भूमि पर कई योजनाओं को मूर्त रूप देने की तैयारी में लग चुका है।

हनुमान मंदिर भी नगर पंचायत में
खसरा क्रमांक 20 रकबा 0.3600 हेक्टेयर कुल 38 हजार 750 वर्ग फुट भूमि अब तक सतपता ग्राम पंचायत की थी। अब हस्तांतरण उपरांत नगर पंचायत बिश्रामपुर के स्वामित्व में आ गई है। इससे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर विश्रामपुर के स्वामित्व में शामिल हो गया है।

84 लाख से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
विश्रामपुर बस स्टैंड स्थित 16 दुकानों के ऊपर 84 लाख की लागत से नवीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव परिषद में स्वीकृत किया जा चुका है। भूमि हस्तांतरण उपरांत उक्त योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी में जोर शोर से नगर पंचायत बिश्रामपुर जुट गया है।

अतिक्रमण उडऩदस्ता दल गठित
भूमि हस्तांतरण (Land transfered) उपरांत अपने स्वामित्व की भूमि क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले ठेला, गुमटी एवं अवैध निर्माण करने वालों पर भी अब नगर पंचायत की नजर रहेगी। नगर पंचायत विश्रामपुर का अतिक्रमण उडऩदस्ता दल गठित हो गया है।वहीं बताया जा रहा है कि जल्द उडऩदस्ता दल कार्रवाई भी शुरू करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो