scriptबारात निकलने से पहले सिर पर सेहरा बांधकर मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, वोटिंग के बाद ऐसा रहा अंदाज | Lok Sabha CG 2019 : Groom reached for voting before marriage | Patrika News

बारात निकलने से पहले सिर पर सेहरा बांधकर मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा, वोटिंग के बाद ऐसा रहा अंदाज

locationसुरजपुरPublished: Apr 23, 2019 05:49:54 pm

दुल्हन को लेने जाने से पहले सज-धज कर पहुंच गया वोटिंग करने, बलरामपुर और कोरिया जिले में भी कई दूल्हा-दुल्हन ने की वोटिंग

Groom

Groom voting

भैयाथान. सूरजपुर जिले के भैयाथान से लगे ग्राम दर्रीपारा निवासी एक युवक की आज बारात जाने वाली है। बारात से पहले उसने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।

दूल्हा सज-धज कर सिर पर सेहरा बांधे बूथ पर पहुंचा। यह देख लोगों ने कहा कि मतदान ज्यादा जरूरी है। 5 साल में एक बार देश के लिए वोटिंग करने का मौका मिलता है।

भैयाथान के दर्रीपारा निवासी अभिषेक गुप्ता पिता विद्या प्रसाद की शादी 23 अप्रैल को अंबिकापुर में होनी है। बारात के लिए दूल्हे को तैयार कर दिया गया। पूरी तैयारी करने के बाद सिर पर सेहरा बांधकर दूल्हा अपने गांव में ही स्थित मतदान केंद्र पहुंचा। यहां उसने मताधिकार का प्रयोग किया।
Groom
दूल्हा अभिषेक का कहना था कि हम सब को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह मौका एक-दो साल में नहीं बल्कि 5 साल में एक बार आता है।


गौरतलब है कि कोरिया व बलरामपुर जिले में भी कई दूल्हा व दुल्हनों ने शादी से पहले वोटिंग की। दूल्हा-दुल्हन में वोटिंग का क्रेज भी बढ़ रहा है। कोई मंडप से सीधा हल्दी लगे हालत में मतदान केंद्र पहुंचा तो कोई सिर पर सेहरा बांधकर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो