scriptमुर्गा बेचकर लौट रहे मध्यप्रदेश के व्यवसायी को नकाबपोशों ने जंगल में रोका, हथियार दिखाकर लूट लिए सवा लाख | Loot: 4 maskmen looted 1.19 lakh from Madhya Pradesh cocks businessman | Patrika News

मुर्गा बेचकर लौट रहे मध्यप्रदेश के व्यवसायी को नकाबपोशों ने जंगल में रोका, हथियार दिखाकर लूट लिए सवा लाख

locationसुरजपुरPublished: Oct 21, 2021 08:51:13 pm

Loot: रात में 4 नकाबपोशों (Maskmen) ने पिकअप लेकर लौट रहे मुर्गा व्यवसायी (Chicken businessman) को बनाया निशाना, पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया तो वारदात (Crime) को अंजाम देने की बात की स्वीकार, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Loot

Loot accused arrested

ओडग़ी. Loot: मुर्गा बेचकर पिकअप से मध्यप्रदेश के बैढऩ जा रहे मुर्गा व्यवसायी को 4 नकाबपोशों ने पालदनौली मुख्य मार्ग पर जंगल में रोक लिया। इसके बाद हथ्थयार दिखाकर उससे १ लाख 19 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिए।
इस मामले में व्यवसायी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला के बैढऩ सरायझर निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद निसार 17 अक्टूबर को अपने पिकअप से मुर्गा बेचने सूरजपुर जिला आया था। वह मुर्गा बेचने के बाद रात में वापस सरायझर जा रहा था। रास्ते में देर रात लगभग 1.30 बजे पालदनौली मुख्य मार्ग पर सुनसान जंगल में 3 नकाबपोशों ने पिकअप को रुकवा लिया।

महिला को रस्सी से बांधा और लूट लिए ‘बेटी की शादी’ के लिए रखे 1 लाख

इसके बाद हथियार दिखाकर चालक मोहम्मद निसार से 1 लाख 19 हजार 340 रुपए नकद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पिकअप चालक मोहम्मद निसार ने इसकी रिपोर्ट ओडग़ी थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी।

शक के आधार पर लिया हिरासत में
पुलिस ने शक के आधार पर मोहम्मद गुलाम पिता अब्बास अली उम्र 28 वर्ष निवासी खाल बारा थाना चांदनी, सुरेंद्र पिता भोपाल राजवाड़े उम्र 18 वर्ष निवासी मसीरा चौकी बसदेई व ईश्वर पिता हौसला प्रसाद राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी मसीरा चौकी बसदेई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले में मुख्य आरोपी मोनू फरार है, उसकी तलाश जारी है।

शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की फौज, फिर भी युवती से दिनदहाड़े हो गई लूट, स्कूटी पर सवार थे लुटेरे


कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओडग़ी आरएस पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, आरक्षक नीलेश जायसवाल, आरक्षक विश्वजीत सिंह, आरक्षक कामेश्वर, राकेश सिंह, गोरखनाथ राजवाड़े, संदीप शर्मा, प्रवीण एक्का सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो