scriptभतीजे ने प्लान बनाकर उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में बुआ की इस हरकत से था परेशान | Murder news: Nephew murdered his aunt to made plan | Patrika News

भतीजे ने प्लान बनाकर उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में बुआ की इस हरकत से था परेशान

locationसुरजपुरPublished: Feb 08, 2020 08:12:37 pm

Murder news: अकेला पाकर घुस गया घर में और सिर पर प्राणघातक हमला कर हो गया था फरार, पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दबोचा

भतीजे ने प्लान बनाकर उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में बुआ की इस हरकत से था परेशान

Murder accused arrested

बिश्रामपुर. एक भतीजे का अपनी बुआ से जमीन बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। बुआ भी शराब के नशे में उससे गाली-गलौज करती रहती थी। इससे तंग आकर उसने बुआ की हत्या (Aunt murder) करने की योजना बनाई। इसके बाद उसने ढाई महीने पूर्व बुआ के घर में घुसकर सिर पर डंडे से प्रहार कर फरार हो गया था।
गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने जांच पश्चात आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत लटोरी भंडारपारा निवासी 70 वर्षीय उजियारो राजवाड़े का जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर आए दिन अपने भतीजे 36 वर्षीय ईश्वर राजवाड़े पिता मनोहर राजवाड़े से विवाद होता था। इसी से तंग आकर उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया। (Murder news)
फिर 14 नवंबर 2019 को ईश्वर ने घर में घुसकर वृद्धा के सिर पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे मृतका अधमरी हो गई, पड़ोसियों द्वारा उसे लटोरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां चार दिन तक चले इलाज के दौरान 18 नवंबर को वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी, इसी दौरान पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई व मृतका के परिजन को बुलाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ईश्वर राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया।

शराब के नशे में गाली-गलौज से था परेशान
आरोपी ने बताया कि मृतका अक्सर शराब पीने के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद करती थी, इससे तंग आकर उसने हत्या करने की योजना बनाई और 14 नवंबर को उस पर प्राणघातक हमला कर दिया था।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में लटोरी चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक केडी बनर्जी, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, संजय सिंह यादव, विकास मिश्रा, देवनंदन रजवाड़े, प्रभात सिंह, प्रेम सिंह, भूपेंद्र सिंह व चंद्र साह राजवाड़े शामिल रहे।

सूरजपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surajpur Crime

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो