scriptशक न हो इसलिए ग्रामीणों की वेशभूषा में बाराती गाड़ी में जंगल पहुंची पुलिस, देखा तो 13 लोग कर रहे थे ये काम, फिर… | Police caught 13 gamblers from forest | Patrika News

शक न हो इसलिए ग्रामीणों की वेशभूषा में बाराती गाड़ी में जंगल पहुंची पुलिस, देखा तो 13 लोग कर रहे थे ये काम, फिर…

locationसुरजपुरPublished: Jun 22, 2019 03:19:24 pm

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 13 लोगों (Gambling) को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 3 हजार रुपए किए जब्त

Gambling

Gamblers arrested

सूरजपुर. जिले की पुलिस को जुआ के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से क्षेत्र में जुआ (Gambling) खेलने-खिलाने की शिकायत मिल रही थी, इस पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक जीएस जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि मानी जंगल में बड़े पैमाने पर लोग जुआ (Gambling) खेल रहे हैं। इस पर उन्होंने सीएसपी डीके सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाइ के निर्देश दिए।
इसके बाद टीम बाराती वाहन व ग्रामीण की वेशभूषा में मानी जंगल में दबिश देकर फड़ से 13 जुआरियों को जुआ खेलते (Gambling) पकड़ा। पुलिस ने फड़ से 1 लाख 3 हजार रुपए बरामद किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

सीएसपी डीके सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम जुए के अड्डे पर स्थानीय वेश-भूषा तथा स्थानीय वाहनों से पहुंची, ताकि जुआरियों को भागने का मौका न मिले। पुलिस ने जुआरियों (Gambling)को भ्रमित करने के लिए योजना बनाई। वे एक वाहन को बाराती वाहन की शक्ल देकर छापा मारने निकले।
ऐसे ही वाहनों की मदद से टीम मानी जंगल पहुंची। यहां क्रशर के बगल में कई लोग मोमबत्ती की रौशनी में बैठकर जुआ (Gambling) खेल रहे थे। इस दौरान पुलि स ने घेराबंदी कर सभी को धरदबोचा।

ये हैं पकड़े गए जुआरी
पकड़े गए जुआरियों (Gambling) में प्रतापपुर थानांतर्गत ग्राम सिलौटा निवासी 36 वर्षीय विप्लव विश्वास, 32 वर्षीय रामप्रकाश चेरवा, ग्राम तेलईकछार थाना 32 वर्षीय भैयालाल राजवाड़े, ग्राम कैलाशपुर 35 वर्षीय दीना राजवाड़े, ग्राम डेडरी थाना 35 वर्षीय पुनीत राम देवांगन, 32 वर्षीय धरमजीत देवांगन, ग्राम मानी चौक निवासी 20 वर्षीय ललित राजवाड़े, ग्राम सपकरा निवासी 32 वर्षीय गणेश यादव,
बौरीपारा अम्बिकापुर निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार रजक, शिकारी रोड अंबिकापुर के 32 वर्षीय अनूक कुमार, माइनस कालोनी का 42 वर्षीय मोहम्मद हसन, ग्राम सतपता का 35 वर्षीय राजेश रजक एवं 40 वर्षीय राजेश मालवीय शामिल है। पुलिस टीम ने जुआ फड़ से 1 लाख 3 हजार 40 रुपए जब्त किया, साथ ही 7 बाइक एवं 2 चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया है।

जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस ने 13 जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट (Jua act) के तहत् कार्रवाई की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर उमाशंकर सिंह, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, चौकी प्रभारी लटोरी अजहरूद्दीन, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी व अखिलेश पाण्डेय शामिल रहे।
सूरजपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in surajpur

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो