scriptProtest: Mines effected people locked SECL GM office gate | खदान प्रभावितों ने एसईसीएल जीएम ऑफिस के मेन गेट पर जड़ा ताला, 3 घंटे बंद रहे अधिकारी-कर्मचारी | Patrika News

खदान प्रभावितों ने एसईसीएल जीएम ऑफिस के मेन गेट पर जड़ा ताला, 3 घंटे बंद रहे अधिकारी-कर्मचारी

locationसुरजपुरPublished: Nov 08, 2022 07:50:53 pm

Protest: महामाया खुली खदान के प्रभावित भू-स्वामियों (Land owners) ने नौकरी की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, एक सप्ताह पूर्व ही मांग नहीं माने जाने पर प्रदर्शन (Protest) की दी थी चेतावनी

Protest for Job
People locked GM office
जरही/भटगांव. Protest: कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में जरही, सेंधवपारा, दुरती के ग्रामीणों मंगलवार को एसईसीएल जीएम ऑफिस (SECL GM office) के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की। ताला बंद करने से जीएम ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी 3 घंटे तक भीतर ही फंसे रहे। खदान प्रभावित भू-स्वामियों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.