गांव वालों ने शहर में निकाली रैली, कहा- किसी भी हालत में नहीं खुलने देंगे कोल माइंस
सुरजपुरPublished: Feb 07, 2023 08:29:19 pm
Protest of coal mines: ग्रामीणों का कहना कि जन चौपाल लगाकर कलेक्टर स्वयं गांव में उपस्थित हों तथा अन्य राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत हों एवं उन्हें पूरा करने का दें आश्वासन


Rally by villagers
सूरजपुर. Protest of coal mines: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जोबगा में एसईसीएल की केतकी अंडर ग्राउंड खदान खुलने का क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि एसईसीएल द्वारा पूर्व में चली आ रही गांव की समस्याओं का निराकरण तो किया ही नहीं गया है, जबकि 18 साल से हम आवेदन देते आ रहे हैं। इसके बाद भी कॉलरी खोलने की तैयारी कर ली गई है। इस मामले में नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर जोबगा के ग्रामीणों ने सूरजपुर नगर में रैली निकाली और कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया।