गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए यहां की यशोदा व विशाल का चयन, कॉलेज प्रबंधन में खुशी
Republic Day: आगरा के शिविर (Agra camp) से दोनों का हुआ चयन, 30 दिसंबर को रायपुर से दिल्ली (Delhi) के लिए होंगे रवाना

विश्रामपुर. गणतंत्र दिवस परेड (Republic day parade) 2021 नई दिल्ली हेतु वीणा शासकीय कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर की छात्रा यशोदा राजवाड़े व पीजी कॉलेज अंबिकापुर के छात्र विशाल कुमार देवांगन का का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भारत सरकार (Central Government) द्वारा किया गया है। दोनों के चयन से कॉलेज प्रबंधन (College management) में हर्ष व्याप्त है।
वीणा कन्या महाविद्यालय बिश्रामपुर के संचालक विजयराज अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर के गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड समारोह में यशोदा का चयन होने पर उसे बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय, क्षेत्र व पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली है।
गौरतलब है कि सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन जिला स्तरीय व विश्वविद्यालय स्तर (University level) पर किया गया था। इसमें चयनित होने के बाद यशोदा राजवाड़े व पीजी कॉलेज अंबिकापुर के छात्र विशाल कुमार देवांगन का चयन गणतंत्र दिवस परेड आगरा हेतु हुआ था।
यहां सात दिवसीय परेड कैम्प के पश्चात् जारी अन्तिम परिणाम में यशोदा व विशाल का चयन गणतंत्र दिवस परेड 2021 नई दिल्ली (New Delhi) हेतु किया गया।
30 दिसंबर को दिल्ली के लिए होंगे रवाना
चयनित विद्यार्थियों को 30 दिसंबर को रायपुर से कार्यक्रम स्थल दिल्ली हेतु रवाना किया जाएगा। इसके बाद दोनों वहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आयोजित परेड समारोह (Parade programme) में शामिल होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Surajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज