script

कार को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को रौंदा, दर्दनाक मौत, दशकर्म में शामिल होने जा रहे थे दोनों

locationसुरजपुरPublished: Sep 22, 2020 09:55:00 pm

Road accident: शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने दिया वारदात को अंजाम, सूचना पर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कार को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को रौंदा, दर्दनाक मौत, दशकर्म में शामिल होने जा रहे थे दोनों

Driver arrested

सूरजपुर. कार को ठोकर मारकर भागने के दौरान ट्रक चालक ने सोमवार की दोपहर बाइक सवार चाचा-भतीजी को रौंद डाला। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई थी। वारदात को अंजाम देकर ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था। इसी बीच सूचना पर रेवटी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी चालक को मंगलवार को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार को सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम मोरभंज निवासी सुखराम अपनी भतीजी पिंकी को बाइक पर बैठाकर ग्राम रमकोला स्थित रिश्तेदार के घर दशकर्म में जाने के लिए निकला था।
वह अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित चंदौरा थानांतर्गत ग्राम दरहोरा के पास पहुंचा ही था कि पोड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 8910 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इससे सुखसाय व पीछे बैठी पिंकी सडक़ किनारे जा गिरे। (Road accident)
कार को टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को रौंदा, दर्दनाक मौत, दशकर्म में शामिल होने जा रहे थे दोनों
इसके बाद ट्रक चालक ने पहियों से उन्हें रौंद दिया और भागने लगा। हादसे में चाचा-भतीजी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने इस घटना से पूर्व चंदौरा के पास ही कार क्रमांक यूपी 64 एएल 0942 को सामने से ठोकर मार दी थी, इसके बाद वह भाग रहा था।

ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर भाग रहे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के रमइकर, सोरांव निवासी ट्रक चालक मनोज पटेल पिता रामचंद्र 22 वर्ष को रेवटी पुलिस ने ग्राम भेडिय़ा के पास से गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी केपी चौहान, प्रधान आरक्षक रामेश्वर राम, कमलेश यादव, आरक्षक अखिलेश दुबे, मनमोहन विश्वकर्मा, सेलबेस्टर लकड़ा, नगर सैनिक बेला प्रताप व देवनारायण सक्रिय रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो