scriptचाकू की नोंक पर डकैती करने वाले 9 गिरफ्तार, सामान ढोने 2 पिकअप साथ लेकर आए थे आरोपी | Robbery: 9 accused arrested in robbery at knife point | Patrika News

चाकू की नोंक पर डकैती करने वाले 9 गिरफ्तार, सामान ढोने 2 पिकअप साथ लेकर आए थे आरोपी

locationसुरजपुरPublished: Jul 02, 2022 08:41:14 pm

Robbery: मामले में अन्य 2-3 फरार आरोपियों की पुलिस (Police) कर रही खोजबीन, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूट का सामान व दोनों पिकअप वाहन किया जब्त, सभी 9 आरोपी भेजे गए जेल

Robbery

9 robbers arrested by police

सूरजपुर. Robbery: 27 जून की रात रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अक्षयपुर में दर्जनभर युवकों ने चाकू की नोंक पर (Robbery at knife point) पुल निर्माण के लिए रखे गए लोहे के सेंट्रिंग प्लेट लेकर फरार हो गए थे। वहीं चौकीदार की मोबाइल भी लूट ले गए थे। आरोपियों ने सेंट्रिंग प्लेट ले जाने 2 पिकअप लेकर आए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 डकैतों (Robbers) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान, 2 पिकअप व मोबाइल जब्त किया। पुलिस ने 9 आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि फरार अन्य 2-3 आरोपियों की तलाश जारी है।

ग्राम पम्पानगर निवासी चेतन प्रजापति रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल निर्माण कार्य में चौकीदारी करता है। उसने 1 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जून की रात 3 बजे 2 पिकअप वाहन द्धारिकापुर तरफ से अक्षयपुर तरफ गया। कुछ देर बाद 10-12 अज्ञात व्यक्ति आए और उसे पकड़ लिया।
फिर सभी ने चाकू दिखाकर इसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद कैंप के सभी रूम को खोलवाकर मजदूरों को बंधक बना लिया और पुलिया निर्माण के लिए रखे लोहे के 40-42 नग सेंट्रिंग प्लेट एवं 4 नग मोबाइल लूटकर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 395 के तहत अपराध दर्ज कर एसपी रामकृष्ण साहू को सूचना दी।
एसपी के निर्देश पर एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने पिकअप वाहन नंबर एवं नई तकनीक की मदद से आरोपी विकास साहू निवासी जिल्दा जिला कोरिया को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि 2 पिकअप वाहन में अपने साथियों के साथ योजना बनाकर अक्षयपुर निर्माणाधीन पुलिया में पहुंचे थे।
उसने 4 मोबाइल व 42 नग सेंट्रिंग प्लेट लूटना स्वीकार किया। लूट का सामान कोरबा जिले के कटघोरा निवासी विजय अग्रवाल उर्फ बंटी कबाड़ी को बिक्री करना बताया।

छात्र बनकर कक्षा में बैठ गए कलक्टर, शिक्षक से कहा- अब आप मुझे कोई भी एक विषय पढ़ाइए


ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें विक्की साहू पिता श्यामलाल 19 वर्ष ग्राम कडारी बाराद्धार, जांजगीर चाम्पा, सूरज साहू पिता नवधा प्रसाद साहू 23 वर्ष, मनीष केंवट पिता स्व. ननकी बाबू 19 वर्ष, इन्द्रपाल साहू पिता जीवनलाल 19 वर्ष ग्राम जडग़ा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा, धनेश्वर साहू पिता ओमप्रकाश साहू 20 वर्ष निवासी मानिकपुर, कोरबा, राजेश कश्यप पिता बाबुलाल कश्यप 19 वर्ष निवासी बलगी, थाना बाकी मोरगा, जिला कोरबा,
विकास साहू पिता ओमप्रकाश साहू 19 वर्ष निवासी ग्राम जिल्दा, थाना खडग़वां, जिला कोरिया, आदित्य साहू पिता जयगोविन्द 22 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया, थाना खडग़वा, जिला कोरिया तथा विजय अग्रवाल उर्फ बंटी पिता रमेश अग्रवाल 40 वर्ष निवासी कटघोरा शामिल हैं। इस मामले में आरोपियों पर अलग से धारा 411 जोड़ी गई।

इस समाज में बारातियों का किया जाता है ऐसा स्वागत कि देखकर रह जाएंगे हैरान, दूल्हे पर लगता है जुर्माना भी

ये सामान जब्त
आरोपियों की निशानदेही पर 40 नग सेन्ट्रींग प्लेट कीमत 55 हजार रुपए, मोबाइल 2 नग कीमत 14 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 2328 व पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0579 व अन्य जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी खोजबीन जारी है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, एसआई मनीप्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक विश्वजीत सिंह, मनीष साहू, विजय चौबे, रामसागर साहू, धनंजय साहू, रविशंकर साहू, शिवान सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, युवराज यादव व रौशन सिंह शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो