scriptआधी रात चोरी करने गए पति-पत्नी के साथ हुई ऐसी अनहोनी की सुबह कोयले खदान से मिली लाश | SECL coal mine found dead body of husband and wife | Patrika News

आधी रात चोरी करने गए पति-पत्नी के साथ हुई ऐसी अनहोनी की सुबह कोयले खदान से मिली लाश

locationसुरजपुरPublished: Dec 09, 2019 05:33:54 pm

Submitted by:

CG Desk

एसईसीएल (SECL Coal Mine) प्रबंधन की लापरवाही फिर आई सामने, बंद खदान से अवैध रूप से कोयला निकाल रहे लोग।

आधी रात चोरी करने गए पति-पत्नी के साथ हुई ऐसी अनहोनी की सुबह कोयले खदान से मिली लाश

आधी रात चोरी करने गए पति-पत्नी के साथ हुई ऐसी अनहोनी की सुबह कोयले खदान से मिली लाश

सूरजपुर . छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर से एक खबर प्रकाश में आई है दरअसल जिले के बंद पड़े एसईसीएल खदान में पति – पत्नी की लाश मिली है। आपको बता दें वैसे तो अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ये हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 7 दिसंबर को भी सामने आया। 6 दिसंबर को पति-पत्नी बंद पड़ी ओसीएम खदान से कोयला निकालने गए थे। इसी दौरान उनके ऊपर मिट्टी की बड़ी चट्टान आ गिरी। हादसे में दोनों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। खोजबीन के दौरान शनिवार की सुबह दोनों की लाश मिट्टी में दबी मिली।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थानांतर्गत ग्राम शिवनंदनपुर तालाबपारा निवासी मो. हनीफ 50 वर्ष अपनी पत्नी मेहरुन्निशा 45 वर्ष के साथ एसईसीएल बिश्रामपुर के बंद पड़ी ओसीएम खदान क्रमांक-एक से शुक्रवार को अवैध रूप से कोयला निकालने गया था। रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की। शनिवार की सुबह उनका पुत्र अपने साथियों के साथ खोजते हुए खदान के पास पहुंचा तो माता-पिता का मिट्टी में दबा सिर दिखा। फिर उसने तत्काल इसकी सूचना बिश्रामपुर थाना प्रभारी कपिलदेव पांडेय को दी।
सूचना मिलते एसआई बिमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी व आनंद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एसईसीएल के खान बचाओ केन्द्र के कर्मचारियों के सहयोग से दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए अस्पतातल भिजवाया। पूरी संभावना जताई जा रही है कि कोयला निकालने के दौरान उनपर मिट्टी का बड़ा चट्टान गिर गया और दबकर उनकी मौत हो गई।

पहले भी हो चुकी हैं मौतें, प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन की लापरवाही से 2 लोंगो की और मौत हो गई। इससे पहले एसईसीएल बिश्रामुपर के पोखरी खदानों में डूबने एवं कोयला निकालने के दौरान डेढ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है।

कोल इंडिया के ये हैं निर्देश
कोल इंडिया का निर्देश है कि कोयला उत्खनन के बाद संबंधित क्षेत्र का एसईसीएल प्रबंधन समतलीकरण करेगा, ताकि जनहानि न हो। पंरतु ऐसा भी नहीं किया जा रहा है। यहां कोयला निकालकर उसे खुला छोड़ दिया गया है। इधर जान जोखिम में डाल लोग बंद खदानों से कोयला उत्खनन करते हैं। उन्होंने इसे अपने जीविकोपार्जन का धंधा बना लिया है।

Click & Read More chhattisgarh news .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो