एसईसीएल ने प्रभावित गांवों को मूलभूत सुविधा देना किया बंद, कोल डस्ट मिले पानी से बर्बाद हो रहे हैं खेत
सुरजपुरPublished: Jan 14, 2022 06:01:48 pm
SECL News: एसईसीएल की जद में 3 ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) तो आते हैं लेकिन पिछले 10 साल से इन गांवों के प्रभावितों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, ग्राम बड़सरा का जलस्तर (Water level) पहुंचा 800 फीट से भी नीचे, सड़क व स्वास्थ्य की सुविधा तक नहीं


Cold dust mixed water
भैयाथान. SECL News: कोरिया जिले में संचालित झिलमिली कोयला खदान के प्रभावित क्षेत्र में सूरजपुर जिले के तीन ग्राम पंचायत आते हैं लेकिन एसईसीएल द्वारा प्रभावित इन तीनो पंचायतों के लिए पिछले 10 सालों के दौरान एक भी सुविधा नहीं दी गई है। एसईसीएल प्रबंधन (SECL Administration) के जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वर्ष 1990 में यह कोयला खदान खोली गई थी। तब यह क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य में आता था और जिला अविभाजित सरगुजा था। उस दौरान खदान के आसपास के गांवों को खदान प्रभावित ग्राम पंचायत मानकर यहां के विकास कार्यों की जिम्मेदारी एसईसीएल को सौंपी गई थी।