चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन ने इस क्षेत्रों में लगाया धारा 144, 27 जून को होगा मतदान
सुरजपुरPublished: Jun 08, 2023 03:46:42 pm
CG Election News : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत की घोषणा किया है। जिसके बाद चुनाव संबंधी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के साथ ही जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है।
सूरजपुर. CG Election News : राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत की घोषणा किया है। जिसके बाद चुनाव संबंधी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी के साथ ही जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है। जिला के विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उंचडीह, रूनियाडीह पेण्डरखी, पार्वतीपुर, कमलपुर, रविन्द्रनगर, विकासखण्ड, भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा, विकासखण्ड रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवनगर, लेडुवा, मदनेश्वरपुर, कल्याणपुर, रामानुजनगर, त्रिपुरेश्वरपुर विकासखण्ड प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रम्हपुर विकासखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोन्दा, विकासखण्ड ओडग़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरसोप, टोटको कछिया, मयूरधक्की, अवंतिकापुर, पासल, पेंडारी, पकनी अंतर्गत पंच के 40 पदों के निर्वाचन के लिए 27 जून को मतदान होगा।