दवाइयां तो है नहीं, उपर से बढ़ा दिए पर्ची के दाम !
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना की घटना
जैसलमेर
Published: November 17, 2016 09:24:07 pm
नाचना. गांव में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की कमी होने तथा आउटडोर पर्ची व मरीज को भर्ती करने की पर्ची की दरें बढा दिए जाने के कारण यहां मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज उपचार करवाने आते है। यहां गत एक अक्टूबर से आउटडोर पर्ची की राशि दो रुपए से बढाकर 10 रुपए कर दी गई है तथा भर्ती मरीज के लिए भी पर्ची की राशि 10 रुपए से बढाकर 20 रुपए की गई है। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी हो रही है। इसी प्रकार अस्पताल में पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मरीजों को मेडिकल दुकानों से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके चिकित्सा विभाग की ओर से यहां पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
medisin
पढ़ना जारी रखे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें