scriptकोरोना काल में शिक्षा व नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन 45 शिक्षकों को किया गया सम्मानित | Teachers honoured: 45 teachers honoured for the work of corona period | Patrika News

कोरोना काल में शिक्षा व नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन 45 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

locationसुरजपुरPublished: Dec 27, 2020 11:08:35 pm

Teachers honoured: कोरोना काल (Corona period) में शिक्षकों द्वारा किया गया है उत्कृष्ट कार्य, सामाजिक संस्था (Social society) अलख ने किया सम्मानित

कोरोना काल में शिक्षा व नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन 45 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Teachers who honoured

विश्रामपुर. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों (Teachers) का सम्मान अलख सामाजिक संस्था विश्रामपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर पंडित भारद्वाज वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कुलवंत सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह सरपंच रुनियाडीह, अर्जुन सिंह सरपंच सरस्वतीपुर, राजेश अग्रवाल अध्यक्ष अलख, हेमराज सचिव अलख व दिलीप सोनी द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका सीमांचल त्रिपाठी प्रधान पाठक प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह द्वारा निभाई गई।

कोरोना काल (Corona period) में उत्कृष्ट कार्य करते हुए नवाचारों के जरिए बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षकों को माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सम्माननित किया गया।

शिक्षकों और अतिथियों द्वारा आम, नीम, जामुन व गुलमोहर सहित कुल 11 नग पौधों का रोपण सड़क किनारे कर सुरक्षा ट्री गार्ड हेतु 1100 रुपए प्रति ट्री गार्ड सहयोग राशि भेंट की गई। कार्यक्रम को कुलवंत सिंह द्वारा सम्बोधित किया गया।
बीईओ द्वारा वर्चुअल सम्बोधन कर उपस्थित शिक्षकों को और बेहतर कार्य संपादन करने हेतु प्रेरित किया गया। मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी, रीता गिरी, दिनेश साहू द्वारा तथा आभार प्रदर्शन राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

ये शिक्षक हुए सम्मानित
अलख सामाजिक संस्था द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक बालकिशन राजवाड़े, रंजय कुमार सिंह, गोवर्धन सिंह, प्रियंका सिंह, सीबीएल कुशवाहा, रविशंकर साहू, नंदकुमार सिंह, सुजीत कुमार मौर्य, फूलमती सारथी, रीता गिरी, मनोज कुमार जायसवाल, धर्मानंद गोजे, दिनेश साहू, नीता गिरी, अरुण प्रताप सिंह, वसुंधरा गोजे, अमरेंद्र कुमार पांडेय, लुकेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार धु्रव, मोहम्मद मुस्ताक अली, संतोष गुप्ता,
बिजेन्द्र लाल जायसवाल, तिलेश्वरी राजवाड़े, एम टोप्पो, रिजवान अंसारी, विद्यावती सिंह, बिजेन्द्र भारती, नवीन जायसवाल, एचएन शर्मा, महेश कुमार दोहरे, अंजूलता भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, मनोज कुमार पाटनवार, शिवचरण साहू, पवित्र मोहन बेहरा, राजेन्द्र जायसवाल, श्रीकांत पांडेय,
मीना राजवाड़े, ललिता एक्का, प्रमोद साहू, कुलदीप सिंह, योगेश्वर दास महंत सहित कुल 45 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो