scriptशिक्षकों के इस काम की हो रही सराहना, शिक्षक की 13वीं पर पत्नी को दिए 1 लाख रुपए | Teachers: This work of teachers is being appreciated, given 1 lakh | Patrika News

शिक्षकों के इस काम की हो रही सराहना, शिक्षक की 13वीं पर पत्नी को दिए 1 लाख रुपए

locationसुरजपुरPublished: Sep 23, 2021 09:52:15 pm

Teachers: शिक्षकों की संयुक्त संवेदना समिति ने की मानवीय पहल, इस योजना से जुड़ते जा रहे कई शिक्षक

Chhattisgarh Teachers

teachers gave 1 lakh to late teachers wife

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले एकजुट हो अपने दिवंगत शिक्षकों के परिजनों की मदद करने हेतु संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संयुक्त संवेदना समिति का गठन कर प्रदेश में एक मिसाल कायम की है।
विकासखण्ड प्रेमनगर के प्राथमिक शाला घोघापारा संकुल कंचनपुर में सहायक एलबी के पद पर कार्यरत राजाराम पोर्ते के बीमारी से दिवंगत हो जाने पर संयुक्त संवेदना समिति ने मृत्यु के तेरहवें दिन उनकी पत्नी को 1 लाख रुपए की संवेदना सहायता प्रदान की।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व सूरजपुर विकासखण्ड में शिक्षिका अनुपमा श्रीवास्तव की मृत्यु पश्चात संगठन के सदस्यों ने उनके पुत्र को 1 लाख रुपये की संवेदना सहायता प्रदान की थी।

शिक्षकों का संविलियन तो सरकार ने कर दिया लेकिन 3 महीने से हैं परेशान, ये है वजह

समिति के प्रवक्ता राधे साहू ने बताया कि पूर्ण रूप से पारदर्शी इस योजना का एक मात्र उद्देश्य अपने शिक्षक साथियों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों की सामाजिक व आर्थिक सहायता करते हुए हर परिस्थिति में उनका साथ देना है।
समिति संचालक सचिन त्रिपाठी बताया कि इस योजना से जिले के शिक्षक साथी तेजी से जुड़ रहे हैं। शिक्षकों के इस अनुपम पहल पर हर वर्ग ने इसकी सराहना की है।

कमिश्नर ने 3 शिक्षकों को किया निलंबित, एक को दूसरी शादी करने की मिली सजा


ये शिक्षक रहे उपस्थित
संयुक्त संवेदना की राशि प्रदान करने में समिति के राकेश शुक्ल विपिन पांडेय, कमलेश यादव, भुवनेश्वर सिंह, गिरिवर यादव, सतीश साहू, राधेश्याम साहू, विक्रम सिंह तोमर, रामसिंह मरावी, विलियम कुजूर, संदीप जायसवाल, संदीप प्रभाकर, शिवनारायण सिंह, मनोज पांडेय, अशोक दुबे, खेल साय, ज्योतिष तिवारी,
देवनारायण सिंह, हीरालाल राजवाड़े, रामसनेही साहू, भलेश्वर सिंह, डेविड कुमार, किशुन राम, गणेश प्रताप, ज्ञानचंद उपाध्याय, रन साय, हीरालाल सिंह, मनीषा एक्का, ज्योति चौहान, सुनीता सांडिल्य, लोकनाथ सिंह, सुनील कुजूर, ओमप्रकाश साहू, रामेश्वर पोर्ते सहित जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो