सूने मकान में धावा बोलकर 50 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर
Theft in house: अज्ञात चोरों (Thieves) के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध, पति-पत्नी (Husband-wife) गए थे घूमने दूसरे गांव, पुराने घर में रह रहे बेटे को दी थी घर देखने की जिम्मेदारी

दतिमा मोड़. करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत राई में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर ५ हजार नकद व जेवरात पार कर दिए। कुल चोरी 1 लाख 40 हजार रुपए की बताई जा रही है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राईं निवासी शिवचरण जायसवाल पिता घासी जायसवाल 8 जनवरी की सुबह करीब 11 00 बजे अपने घर का ताला बंद करके पत्नी कोलासी जायसवाल के साथ स्कूटी से बेटी गंगोत्री जायसवाल के घर अनरोखा कला गए थे।
उन्होंने पुराने घर में रहने वाले अपने पुत्र हृदय जायसवाल को नए घर के देखरेख की जिम्मेदारी दे रखी थी। जब 9 जनवरी की रात लगभग 9 बजे ह्रदय जायसवाल अपने पिता के घर सोने के लिए पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला, जब अंदर गया तो सामान बिखरा पड़ा था।
अज्ञात चोरों ने कमरे की पेटी से 50 हजार नकद, सोने का कंगन, 1 नग झुमका, 2 नग सोने की अंगूठी, 1 नग सोने का मंगलसूत्र, 4 नग चांदी का पायल तथा पेटी से 12 नग साड़ी, 2 नग जैकेट, पैंट-शर्ट, 2 नग कांच का थाली पार कर दिया था। कुल चोरी 1 लाख 40 हजार की बताई जा रही है।
एसपी ने चोरों को पकडऩे के दिए निर्देश
वारदात की सूचना मिलने पर करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की। वहीं रविवार को एसपी राजेश कुकरेजा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर करंजी पुलिस को चोरों को जल्द पकडऩे के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Surajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज