script

युकां व NSUI ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के निवास दफ्तर का घेराव कर जमकर की नारेबाजी, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

locationसुरजपुरPublished: Jul 04, 2020 09:57:52 pm

Union state Minister: गरीब कल्याण रोजगार योजना छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने का विरोध, प्रदर्शन करते हुए केेंद्र सरकार को बताया उद्योगपतियों की सरकार

युकां व NSUI ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के निवास दफ्तर का घेराव कर जमकर की नारेबाजी, फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Protest by Yuvak congress and NSUI

रामानुजनगर. कोरोना संकट में प्रवासी मज़दूरों के लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार योजना 20 जून को लांच की थी, लेकिन इसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले को शामिल नहीं किया गया है। इसी मामले को लेकर शनिवार को युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री (Union State Minister) रेणुका सिंह के निवास कार्यालय का घेराव कर केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया व पुतला फूंका।


युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union State Minister) के रामानुजनगर में स्थित निवास कार्यालय को घेरा गया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जफर हैदर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनता को परेशान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के कारण केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
पूर्व में भी केन्द्र सरकार द्वारा छतीसगढ़ का चावल खऱीदने से मना कर दिया गया था और भी कई योजनाओं को केन्द्र सरकार ने छतीसगढ़ में लागू नहीं किया है।

छतीसगढ़ में दूसरे राज्यों से 3 लाख लोग वापस आए हैं, केन्द्र की गरीब कल्याण योजना को छत्तीसगढ़ में लागू न करना बेहद दुर्भाग्यजनक है। ये सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है, आम जनता के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है।
युकां व NSUI ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के निवास दफ्तर का घेराव कर जमकर की नारेबाजी, फूंका केंद्र सरकार का पुतला
भाजपा शासित राज्यों को लाभ
जाकेश राजवाड़े ने कहा कि गऱीब कल्याण रोजगार योजना को छतीसगढ़ में लागू न करना मोदी सरकार की छोटी मानसिकता का परिणाम है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस योजना का उन राज्यों को ज़्यादा लाभ दिया गया है जहां भाजपा की सरकार है या जहां चुनाव होने हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, प्रदेश सचिव इस्माइल खान, शशि सिंह, नरेन्द्र यादव, अविनाश यादव, ऋषि दुबे, आकाश साहू, नैतिक अग्रवाल,अनुराग डालमिया, भावना सिंह नेताम, साजिद हुसैन, रितेश प्रताप सिंह, विनय यादव, मनोज साहू, मौसिम खान, दीपक बिसेन, पिंटू गुर्जर, कौनेन अंसारी, अनेश टोप्पो, मिथलेश राजवाड़े, अविनाश साहू, शाहरूख खान, प्रीतम राजवाड़े, अनिल राजवाड़े,
दीपेश काशी, सतवंत सिंह, वगीशा देवांगन, गौरव तिवारी, सोमेश केवट, उदय पटेल, शुभम साव, अंकित कुमार बैगा, निखिल पंडित, नरेन्द्र राजवाड़े, दीपेश सिंह, श्रीजन, रंजीत रावत, अखिलेश, राहुल किंडो, आकाश, सोनू, दलपेश, आसिफ अली, प्रिन्स, कृष्णा सिंह, हलकेश्वर, सोचन, परमेश्वर, तारकेश्वर व रवि शामिल हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो