सूरत

2014 से 0.28 प्रतिशत अधिक रहा मतदान

नवसारी में 66.10 प्रतिशत मतदान

सूरतApr 24, 2019 / 09:34 pm

Sunil Mishra

2014 से 0.28 प्रतिशत अधिक रहा मतदान


नवसारी. नवसारी लोकसभा सीट पर मंगलवार को हुए मतदान में 2014 की अपेक्षा 0.28 प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज हुआ। तेज धूप और गर्मी में भी संसदीय चुनाव में 13 लाख, 3086 मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे ज्यादा गणदेवी विधानसभा सीट पर 75.31 प्रतिशत और सबसे कम उधना विधानसभा में 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ। नवसारी संसदीय क्षेत्र में शामिल सूरत जिले की चार विधानसभाओं में 60 से 64 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ। जबकि नवसारी की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 70 से 75 के बीच रहा। दोनों जिले में मतदान के अंतर का असर परिणाम पर हो सकता है। हालांकि मतदान के बाद भाजपा व कांग्रेस दोनों ने परिणाम अपने पक्ष में आने का दावा किया, लेकिन 23 मई को दावों की सच्चाई पता चलेगी।
स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई इवीएम और वीवीपैट मशीनें
मतदान के बाद सातों विधानसभा विस्तारों के मतदान केन्द्रों से इवीएम और वीवीपैट को डिस्पेचिंग सेन्टर पर पहुंचाया गया था। वहां से मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच नवसारी के जलालपोर स्थित गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में लाया गया। जहां राजकीय पक्षों व निर्दलीय उम्मीदवारों के एजेन्टों की उपस्थिति में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्रानुसार स्ट्रॉन्ग रूम में मशीनों को बंद कर कमरे को सील कर दिया गया। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। 23 मई को मतगणना के दिन यह खुलेगा।

Home / Surat / 2014 से 0.28 प्रतिशत अधिक रहा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.