scriptसॉफ्टवेर इंजीनीयर के साथ १.८८ लाख की ऑन लाइन ठगी | 1.88 lacs online fraud with software engineer in surat | Patrika News

सॉफ्टवेर इंजीनीयर के साथ १.८८ लाख की ऑन लाइन ठगी

locationसूरतPublished: Jun 12, 2019 10:35:07 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

file

सॉफ्टवेर इंजीनीयर के साथ १.८८ लाख की ऑन लाइन ठगी

सूरत. अमरोली क्षेत्र के एक सॉफ्टवेर इंजीनीयर के साथ १.८८ लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मोटा वराछा रीवेरा ग्रीन्स निवासी सॉफ्टवेर इंजीनीयर ऑशीष रावलिया के साथ अजय आर्मी नाम के किसी मोबाइल धारक ने ऑन लाइन ठगी की। आशीष ने गत ३१ मई को ओएलएक्स पर फ्रीज बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। जिसे देख कर एक युवक ने कॉल किया और फ्रिज खरीदने की बात की। उसने बताया कि उसके पास ऑन लाइन भुगतान की सुविधा नहीं है। इसलिए उसका भाई अजय पैमेन्ट करेगा। फिर अजय ने कॉल किया और फोन पे और गूगल पे से भुगतान करने के बहाने अकाउन्ट नम्बर और ओटीपी आदि जान लिए। जिनका उपयोग कर उसने आशीष के खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन कर एक लाख ८८ हजार ५०० रुपए पार कर दिए। इस संबंध में आशीष ने सोमवार रात प्राथमिकी दर्ज करवाई। अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो