सूरत

जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध में दक्षिण गुजरात से जुडेंगे 100 टैक्स कंसलटंट

सर्वर धीमा चलने के कारण व्यापारी और टैक्स कंसलटंट परेशान

सूरतFeb 17, 2020 / 08:24 pm

Pradeep Mishra

जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध में दक्षिण गुजरात से जुडेंगे 100 टैक्स कंसलटंट

सूरत
जीएसटी का सर्वर धीमा चलने के कारण टैक्स कंसलटंट परेशान हो गए हैं। इस बारे में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन सबके विरोध में मंगलवार को अहमदाबाद में टैक्स कंसलटंट की ओर से मौन विरोध प्रदर्शन रखा गया है। इसमें सूरत से 100 से अधिक टैक्स कंसलटंट उपस्थित रहेंगे।
अहमदाबाद के आश्रम रोड पर राज्य कर भवन के आगे दोपहर डेढ बजे आयोजित विरोध प्रदर्शन में गुजरात भर से टैक्स कंसलटंट उपस्थित रहेंगे।
साउथ गुजरात कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के प्रशांत शाह ने बताया कि जीएसटी का सर्वर धीमा चलने के कारण व्यापारी और टैक्स कंसलटंट परेशान हैं। इसके कारण रिटर्न समय पर नहीं भरा पाता। इस समस्या के बारे में बार-बार केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई हल नहीं मिला। इससे नाराज टैक्स कंसलटंट ने मंगलवार को अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले बीते सप्ताह राज्यभर में तमाम टैक्स कंसलटंट की ओर से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सर्वर की समस्या दूर करने की मांग की थी।

Hindi News / Surat / जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध में दक्षिण गुजरात से जुडेंगे 100 टैक्स कंसलटंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.