सूरत

108 एम्बुलेंस कर्मचारी को घायल व्यक्ति के पास मिले 49 हजार बेटे को लौटाकर मानवता दिखाई

रांदेर क्षेत्र में घायल युवक के पास मिली थी नकद राशि और दो मोबाइल
निजी अस्पताल में बेटे को बुलाकर राशि और मोबाइल लौटाया, परिजनों ने आभार जताया

सूरतOct 20, 2019 / 10:04 pm

Sanjeev Kumar Singh

108 एम्बुलेंस कर्मचारी को घायल व्यक्ति के पास मिले 49 हजार बेटे को लौटाकर मानवता दिखाई

सूरत.
रांदेर ताडवाडी के पास शुक्रवार को एक घायल युवक के पास नकद 49 हजार और दो मोबाइल मिले थे, जिसे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी ने उसके बेटे को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।
जानकारी के अनुसार रांदेर मोराभागल उगत के पास रहने वाला शहीद कुरेशी शुक्रवार को रांदेर रोड ताडवाडी के पास से गुजर रहे थे तभी सडक़ हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी। 108 एम्बुलेंस इएमटी शब्बीर और पायलट राजेशभाई तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंच कर घायल शहीद को एम्बुलेंस में चढ़ाया और प्राथमिक उपचार शुरू किया।
बेहोश शहीद के पास 49 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल मिले थे। 108 एम्बुलेंस कर्मचारी उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने ही घटना की जानकारी शहीद के परिजन को दी। 108 एम्बुलेंस कर्मचारी ने पुत्र इमरान के अस्पताल पहुंचने पर नकद रुपए और मोबाइल लौटा कर मानवता दिखाई हैं। परिजनों ने भी दोनों कर्मचारियों को उनकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.