शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को शहर में 12 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से तीन मरीज मिले। कुल नए 15 मरीजों के साथ शहर में अब कुल मरीजों की संख्या 162273 और ग्रामीण क्षेत्र में 42836 हो गई है। वहीं, शनिवार को शहर में तीन और ग्रामीण क्षेत्र में एक मरीज स्वस्थ हुआ। अब तक शहर में 160542 और ग्रामीण क्षेत्र में 42270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। शहर के नए 12 मरीजों में तीन मरीज पुणागाम, तीन अठवा जोन, दो कतारगाम जोन, दो रांदेर जोन और एक - एक मरीज सेंट्रल और लिंबायत जोन के हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में मिले नए मरीजों में बारडोली, कामरेज और मांगरोल का एक - एक मरीज शामिल हैं। सभी का उपचार घर पर ही चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 111 दिन बाद शहर में दस से अधिक मरीज एक दिन में दर्ज हुए हैं। इससे पहले 20 फरवरी को शहर में 18 केस दर्ज हुए थे।
पीएसआई, शिक्षक और हीरा उद्यमी संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों में अठवा थाने के पीएसआई, वेसू की एल. पी. सवाणी स्कूल का शिक्षक, पुणागाम निवासी हीरा उद्यमी, सिंगणपोर निवासी ठेकेदार, पुणा सिमाडा निवासी हीरा कारीगर और गृहिणियां शामिल हैं।