scriptसूरत में कोरोना से 12 और मौत, मृतकों की संख्या हुई 609 | 12 more deaths due to corona in Surat, number of dead is 609 | Patrika News

सूरत में कोरोना से 12 और मौत, मृतकों की संख्या हुई 609

locationसूरतPublished: Aug 03, 2020 10:15:31 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर और ग्रामीण इलाकों में नए 262 मरीज भर्ती
– 214 मरीजों को मिली छुट्टी

सूरत में कोरोना से 12 और मौत, मृतकों की संख्या हुई 609

सूरत में कोरोना से 12 और मौत, मृतकों की संख्या हुई 609

सूरत.

शहर और जिले में शनिवार को 262 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 12 गंभीर मरीजों की मृत्यु हुई है। इसमें शहर के कतारगाम, रांदेर, अठवा, उधना, लिम्बायत और वराछा-ए जोन में 7 वृद्ध समेत 8 जनों की शनिवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में 4 जनों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। इसके अलावा शहर में नए सर्वाधिक 214 और सूरत जिले में 48 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, शहर और जिले में कुल 214 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। अब शहर और जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13,925 हो गई हैं। इसमें 609 कोरोना की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वेडरोड निवासी 73 वर्षीय वृद्धा, स्मृति सोसायटी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, पालनपुर जकातनाका निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, 69 वर्षीय वृद्ध, वराछा खोडियार नगर के 60 वर्षीय वृद्ध, अठवालाइन्स निवासी 82 वर्षीय वृद्ध, उन पाटिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, लिम्बायत जोन में नवागाम डिंडोली निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना वायरस के चलते न्यू सिविल, स्मीमेर और निजी अस्पताल में मौत हो गई। इनमें से रांदेर, कतारगाम, अठवा जोन के वृद्धों को कैंसर, डायबिटिज, ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। जबकि अन्य 4 मृतकों को कोरोना के अलावा दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 497 हो गई हैं।
इसके अलावा शहर में नए सर्वाधिक 214 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें शनिवार को सबसे अधिक रांदेर जोन में 41, अठवा जोन में 36, वराछा-ए जोन में 34, सेंट्रल जोन में 32, कतारगाम जोन में 21, लिम्बायत जोन में 20, उधना जोन में 19, वराछा-बी जोन में 11 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 11,190 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 7,697 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं।
रैपिड टेस्ट में 9 मनपाकर्मी पॉजिटिव

शनिवार को रैपिड टेस्ट में मनपा के नौ कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दमकल विभाग के दो जवान, उमरा अर्बन हेल्थ सेंटर के चपरासी, कतारगाम हेल्थ सेंटर के एएनएम, मोटा वराछा के वायरमैन, मनपा मुगलीसरा कार्यालय के क्लर्क, भेस्तान में वीबीडीसी कर्मचारी, पनास अर्बन हेल्थ सेंटर के आरसीएच कर्मचारी, चपरासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

5 डॉक्टर, 2 नर्स, पीएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव

न्यू सिविल के कोविड-19 हॉस्पिटल में एक डॉक्टर, नर्स, रिकार्ड रूम कर्मचारी, स्मीमेर अस्पताल के डॉक्टर, टेक्नीशियन, मस्कती अस्पताल की नर्स, लाइफ लाइन अस्पताल के डॉक्टर, वराछा-ए जोन में डॉक्टर का असिस्टेंट, यूनाइटेड ग्रीन अस्पताल के मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर, विरल अस्पताल के डॉक्टर, निजी अस्पताल के डॉक्टर, निजी मेडिकल स्टोर कर्मचारी, फालसावाडी के उप निरीक्षक, क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल, डिंडोली थाने के हेड कांस्टेबल व एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा न्यू इंडिया इंस्टीट्यूट कर्मचारी, जमीन दलाल, ओला ड्राइवर, वेब डिजाइनर, कार शोरूम के जनरल मैनेजर, छात्र, एलएंडटी कर्मचारी, मोटर्स कर्मचारी, इलेक्ट्रिशियन, आइटी विभाग के कर्मचारी, एलआईसी ऑफिसर, किराणा व्यापारी, मनपा स्कूल शिक्षक, फाइनेंस ऑफिस कर्मचारी, टेम्पो ड्राइवर, एकाउंटेंट, गैस एजेंसी कर्मचारी, स्टोन बिजनसमैन, प्रोविजन स्टोर मालिक, ऑटो कंसलटेंसी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

कपड़ा व्यापारी समेत 18 कपड़ा-हीरा श्रमिक संक्रमित

अठवा जोन में कपड़ा दुकान व्यापारी, तिरुपति सेल्स कर्मचारी, ट्रेडिंग बिजनसमैन, ज्वैलरी दुकान कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कपड़ा बाजार में काम करने वाले 12 और हीरा कारखानों में काम करने वाले 6 श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो