scriptपुरी में रथयात्रा उत्सव के चलते 12 ट्रेनें खुर्दा रोड़ पर होंगी टर्मिनेट | 12 trains will terminate at Khurda Road due to Rath Yatra festival in | Patrika News

पुरी में रथयात्रा उत्सव के चलते 12 ट्रेनें खुर्दा रोड़ पर होंगी टर्मिनेट

locationसूरतPublished: Jun 24, 2021 09:51:39 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– 25 जून से 20 जुलाई के बीच व्यवस्था

पुरी में रथयात्रा उत्सव के चलते 12 ट्रेनें खुर्दा रोड़ पर होंगी टर्मिनेट

पुरी में रथयात्रा उत्सव के चलते 12 ट्रेनें खुर्दा रोड़ पर होंगी टर्मिनेट

सूरत.

पश्चिम रेलवे से ईस्ट कोस्ट रेलवे में पुरी जाने वाली ट्रेनों को रथयात्रा उत्सव के चलते खुर्दा स्टेशन तक चलाने का निर्णय किया है। यह व्यवस्था 25 जून से 20 जुलाई के बीच के फेरों के लिए की गई है।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के ‘पुरी’ में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा एवं वर्तमान परिस्थितियों में कोविड को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से होकर पुरी जाने वाली बारह ट्रेनों को खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट करने का निर्णय किया है। यह ट्रेनें खुर्दा रोड एवं पुरी स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी। 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल प्रति बुधवार 30 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड से चलेंगी तथा 08406 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल प्रति शुक्रवार 25 जून से 16 जुलाई तक खुर्दा रोड में टर्मिनेट रहेंगी। 08401 पुरी-ओखा स्पेशल प्रति रविवार 27 जून से 18 जुलाई तक खुर्दा रोड से चलेंगी। 08402 ओखा-पुरी स्पेशल प्रति बुधवार 23 जून से 21 जुलाई तक खुर्दा रोड में टर्मिनेट रहेंगी।
02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल प्रति मगंलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार 24 जून से 23 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन से चलेंगी। 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल प्रति सोमवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार 24 जून से 19 जुलाई तक खुर्दा रोड में टर्मिनेट रहेंगी।इसके अलावा 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल 24 जून से 22 जुलाई तक और 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल 22 जून से 20 जुलाई तक खुर्दा रोड़ पर टर्मिनेट रहेंगी। 02973 गांधीधाम-पुरी स्पेशल 23 जून से 21 जुलाई तक और 02974 पुरी-गांधीधाम स्पेशल 26 जून से 17 जुलाई तक खुर्दा रोड स्टेशन पर टर्मिनेट रहेंगी। 09493 गांधीधाम-पुरी स्पेशल 25 जून से 16 जुलाई तक और 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल 28 जून से 19 जुलाई तक खुर्दा रोड पर टर्मिनेट रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो